चंडीगढ़। बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचा चुकी और पिछले कुछ दिनों से चर्चा (The Kerala Story) में बनी हुई फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को हरियाणा के CM Manohar Lal Khatta ने भी राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। हरियाणा सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि हरियाणा में ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मूवी को यूपी में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। इसी सिलसिले में बुधवार को ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के निमार्ता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन, अभिनेत्री अदा शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की।
कौन सी फिल्में होती हैं टैक्स फ्री? The Kerala Story
टैक्स रहित फिल्में कौन सी हैं या किन फिल्मों को टैक्स फ्री करना चाहिए इसके लिए कोई नियम नहीं है। उल्लेखनीय है कि फिल्मों से होने वाली कमाई पर राज्य सरकारें टैक्स लेती हैं। ये राज्य सरकार तय करती है कि वह किस फिल्म को टैक्स फ्री करे। वैसे सामान्य तौर पर देखा जाए तो जो फिल्में समाज को कोई पॉजिटिव मैसेज दे, उन फिल्मों को सरकार टैक्स फ्री करती हैं। केवल राज्य सरकार को जाने वाला टैक्स ही माफ होता है। केंद्र सरकार को जाने वाला टैक्स फ्री नहीं होता है। वहीं अगर केंद्र सरकार किसी फिल्म को टैक्स फ्री करती है तो केंद्र सरकार ही अपना हिस्सा छोड़ती है।
किस पर आधारित है ‘द केरल स्टोरी’? The Kerala Story
फिल्म की कहानी केरल में धर्म परिवर्तन कर आतंकी संगठन से जुड़ने के मामले पर आधारित है। फिल्म में ये दावा किया गया है कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गर्इं और बाद में आतंकवादी समूह, आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं। इस फिल्म को जहां एक पक्ष सही कहानी बता कर इसका प्रचार कर रहा है तो दूसरा पक्ष इसे मनगढ़ंत बताता नजर आ रहा है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया है, विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। ह्यद केरल स्टोरीह्ण में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया हैं। फिल्म 40 करोड़ की लागत से निर्मित है जोकि 4 लड़कियों की कहानी पर आधारित है जिसमें 3 लड़कियों का ब्रेनवाश करके उन्हें दूसरे धर्म में ले जाकर उनका शोषण करते हुए दिखाया गया है।
रिकॉर्ड कमाई करके हिला बॉक्स आॅफिस The Kerala Story
5 मई को रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ इन दिनों बॉक्स आॅफिस पर राज कर रही है। कई तरह के राजनीतिक विवादों और विरोध का सामना करने के बाद भी, ‘द केरला स्टोरी’ टिकट खिड़की पर अपनी दमदार कामयाबी को दर्ज कर रही है। सुदीप्तो सेन निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन 7 से 7.5 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन शनिवार को इसकी कमाई बढ़कर 11.22 करोड़ रुपये हो गई। इसके बाद तीसरे दिन फिल्म ने एक नया ही रोमांचक आंकड़ा दर्ज किया है। बॉक्स आॅफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रविवार, 7 मई को 16.60 करोड़ रुपये कमाए हैं। अगर फिल्म को लेकर ऐसा ही क्रेज बरकरार रहा तो इसे पहले सप्ताह में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने से कोई नहीं रोक सकता।
यह भी पढ़ें:– रक्त बोतल लेकर ग्रेटर नोएडा से दिल्ली पहुंचा ड्रोन