आम आदमी क्लीनिकों में पटियाला प्रशासन ने की अनोखी शुरूआत
- आईएमए की मदद से सफल हो रहा स्पैशलिस्ट डॉक्टरों की राय लेने का तर्जुबा: साक्षी साहनी
- ल्ल आईएमए के विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल
पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों के घरों तक पहुंचाने के मकसद से पंजाब सरकार द्वारा सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के अच्छी सोच से शुरू किए आम आदमी क्लीनिकों में लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने विशेषज्ञ डॉक्टरों का व्हाट्सएप गुु्रप बनाकर एक अनोखी पहल की है। उपरोक्त जानकारी डिप्टी कमिशनर साक्षी साहनी ने दी। उन्होंने बताया कि आईएमए पटियाला की मदद से यह तर्जुबा सफल साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ें:– पति-पत्नी आग से झुलसे, पति की हालत गंभीर
उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने अपने डॉक्टरी तर्जुबे से बड़े अस्पतालों में भीड़ को कम करने व बीमारियों की शुरूआती तौर पर पहचान कर इनके बेहतर इलाज के लिए आईएमए के विशेषज्ञ डॉक्टरों को साथ लेकर यह व्हाट्सएप ग्रप वाला नया रास्ता चुना है। इस गु्रप में आईएमए के विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल हैं, जिनकी सलाह से मरीज को गंभीर होने की सूरत में राजिन्द्रा अस्पताल या पीजीआई में भेजा जाएगा।
डिप्टी कमिशनर ने इस पायलट प्रॉजैक्ट की सफलता के लिए बुधवार को यहां सिविल सर्जन डॉ. रमिन्दर कौर, डिप्टी मेडिकल कमिशनर डॉ. जसविन्द्र सिंह व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। उन्होंने बताया कि अभी तक इस व्हाट्सएप ग्रुप (Whatsapp Group) में जिले के पातड़ां, शुतराना व दूधन साधां के आम आदमी क्लीनिकोंं में दो दर्जन के करीब आंखों, चमड़ी, नाक, कान व गले आदि के मरीजों के विवरण सांझे कर विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं ली गई हैं।
साक्षी साहनी ने बताया कि बड़े अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कम करने सहित दूधन साधां, पातड़ां व शुतराना क्षेत्रों के आम आदमी क्लीनिकों (Aam Aadmi Clinics) में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं भी प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के नेतृत्व में आईएमए पटियाला के डॉक्टरों को साथ जोड़कर इसे एक पायलेट प्रॉजैक्ट के तौर पर हाल की घड़ी में जोड़ा है व इसे और भी आगे बढ़ाया जाएगा।