शिकायत के आधार पर व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज
जलालाबाद (सच कहूँ/रजनीश) सदर थाना जलालाबाद पुलिस (Jalalabad Police) की टीम के साथ नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए हाथापाई की, जिसके आधार पर पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:– गुजरात टाइटंस ने लिया जर्सी का रंग बदलने का फैसला, जानें क्या है कारण
क्या है मामला
इस बारे में जांच अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि उनको कुलविंदर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह एसएचओ थाना सदर और पुलिस पार्टी समेत नाइट डोमिनेशन के संबंध में बघेके मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान बाइक नंबर पीबी-22जे-1856 पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोक कर उसका नाम पता पूछा तो वह गाली गलौज करने लगा और पुलिस (Police) पार्टी से हाथापाई की। जिसमें पीएचजी कुलविंदर सिंह की वर्दी फट गई तथा नेम प्लेट टूट गई व वर्दी का शोल्डर उखड़ गया। पुलिस द्वारा पीएचजी कुलविंदर सिंह के बयानों पर गांव लमोचड़ कलां निवासी बलविंदर सिंह पुत्र देस राज के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।