कैराना (सच कहूँ न्यूज)। गांव मन्नामाजरा (Mannamajra) में विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर एक दिन पूर्व हुई मारपीट व फायरिंग के प्रकरण में पुलिस ने एक पक्ष के तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर निजी सुरक्षाकर्मी की लाइसेंसी बंदूक लूटकर ले जाने का भी आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें:– सीआईए डबवाली पुलिस टीम की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
विगत सोमवार की शाम गांव मन्नामाजरा (Mannamajra) के बाहर नेशनल हाइवे के किनारे स्थित विवादित जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग हो गई थी, जिसमें गोली लगने से एक पक्ष के परवेज व मुनव्वर घायल हो गए थे, जबकि दूसरे पक्ष के पंकज व विनोद भी गम्भीर रूप से घायल हुए थे। पंकज और विनोद विवादित भूमि पर निजी सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात है। गांव में गोली चलने की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। रात्रि में ही एसपी अभिषेक झा एवं एएसपी ओपीसिंह ने कई थानों की फोर्स व पीएसी बल के साथ गांव में पहुंचकर हालात पर काबू पाया था।
मामले में उदयवीर निवासी आर्यपुरी कस्बा शामली की ओर से इंतज़ार, मुनव्वर, परवेज व फरमान के विरुद्ध जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए कोतवाली कैराना (Kairana) पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों पर निजी सुरक्षाकर्मी विनोद की लाइसेंसी बंदूक लूटकर ले जाने का भी आरोप लगा है। वही, विवादित जमीन पर रात्रि से ही एतिहातन पीएसी बल तैनात है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि एक पक्ष के चार लोगों के खिलाफ 394 व 307 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दूसरे पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।