राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाएं 31 मई से, 10वीं-12वीं के 1.25 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल

Haryana News
Constable Exam: 25 को होगी हरियाणा पुलिस में सिपाहियों की लिखित परीक्षा

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेशभर में आरबीएसई और सीबीएसई से सम्बद्ध सभी स्कूलों की बोर्ड और स्थानीय परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड (Rajasthan State Open Board) जयपुर ने भी 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस बार गर्मी की छुट्टियों में आयोजित होने वाली ओपन बोर्ड की माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 31 मई से शुरू होकर 24 जून तक चलेंगी। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार ये परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगी।

यह भी पढ़ें:– वीटा ने घी के 26 रुपये प्रति लीटर तक घटाए दाम

उल्लेखनीय है कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए राज्य भर में करीबन सवा लाख जबकि जिले भर में तकरीबन 2 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत है। ये वे विद्यार्थी हैं जिन्होंने विभिन्न कारणों से पढ़ाई छोड़ दी है। अब ओपन बोर्ड इन्हें घर रह कर 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने का अवसर प्रदान करवा रहा है। बता दें कि दोनों कक्षाओं के लिए सभी पेपर ग्रीष्मावकाश की अवधि में रखे गए हैं। जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र है, उन स्कूलों के शिक्षकों की जरूरत के हिसाब से वीक्षक के रूप में ड्यूटिया केद्राधीक्षक लगाएंगे। ऐसे शिक्षकों को इसके बदले नियमानुसार उपार्जित अवकाश भी देय होगा।

एक बार पंजीकरण से मिलते हैं 9 अवसर | (Rajasthan State Open Board)

ओपन बोर्ड से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को कुल 9 अवसर दिए जाते हैं। परीक्षार्थी एक बार में भी परीक्षा पास कर सकता है और एक-एक विषय को पास कर भी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास कर सकता है। ये परीक्षाएं वर्ष में दो बार आयोजित की जाती हैं। पहली मार्च से मई की अवधि में तथा दूसरी अक्तूबर से दिसंबर की अवधि में कराई जाती है।

फैक्ट फाइल

परीक्षा शुरू होने की तिथि – 31 मई,2023
परीक्षा समापन तिथि- 24 जून,2023
परीक्षा का समय- सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक

“स्टेट ओपन बोर्ड जयपुर (Jaipur) की मुख्य परीक्षा 31 मई से शुरू होंगी। इसमें 10वीं के पेपर 20 जून जबकि 12वीं के पेपर 24 जून तक चलेंगे। बोर्ड की तरफ से प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड करने के अलावा सभी संदर्भ केंद्रों पर भी भिजवा जायेंगे। प्रवेश पत्र आदि की सूचना हेतु विद्यार्थी बोर्ड वेबसाइट पर अपडेट रहें।”-भूपेश शर्मा,जिला समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र,श्रीगंगानगर