नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने की शिरकत, गाया गुरुयश
- सेवादारों ने सुंदर तरीके से सजाया नामचर्चा घर
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। ब्लाक स्तरीय नामचर्चा हिसार रोड स्थित स्थानीय नामचर्चा (Naamcharcha) घर में धूमधाम से संपन्न हुई। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक अमर चंद मेहता ने पवित्र नारा लगाकर की। नामचर्चा के दौरान ब्लॉक की साध-संगत ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। नामचर्चा के दौरान कविराज भाईयों ने भजनों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। नामचर्चा पंडाल को साध-संगत द्वारा सुंदर ढंग से सजाया गया था।
यह भी पढ़ें:– एक ऐसा गांव जहां आज भी Shah Mastana Ji Maharaj के चमत्कार के चर्चे
नामचर्चा के दौरान पवित्र ग्रंथ पढ़कर साध-संगत को सुनाया गया। नामचर्चा के दौरान प्रेमी सेवक अमर चंद मेहता ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के बारे में साध-संगत को बताया। उन्होंने साध-संगत से अधिक से अधिक संख्या में मानवता भलाई कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया। नामचर्चा के दौरान पूज्य गुरुजी द्वारा भेजे गए पवित्र चिट्ठी को पढ़कर साध-संगत को सुनाया गया। नामचर्चा समाप्ति के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
अहलीसदर नामचर्चा घर में गूंजा राम नाम | (Naamcharcha)
फतेहाबाद। ब्लाक कुडकड़ावाली की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा क्षेत्र के गांव अहलीसदर नामचर्चा घर में धूमधाम से संपन्न हुई। नामचर्चा के दौरान ब्लॉक की साध-संगत ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। नामचर्चा घर को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश कुमार ने पवित्र नारा लगाकर की। नामचर्चा के दौरान कविराजों ने भजनों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। नामचर्चा के दौरान ब्लॉक जिम्मेवार मोहर सिंह, 85 मैंबर वेदप्रकाश कुकड़ावाली ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के बारे में साध-संगत को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने साध-संगत से मानवता भलाई कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया।
नामचर्चा के दौरान पवित्र ग्रंथ की सेवा प्रेमी सेवक हिजरावां खुर्द सुखदेव सिंह ने की। (Naamcharcha) नामचर्चा समाप्ति के बाद समस्त साध-संगत को प्रसाद भी वितरित किया। नामचर्चा के दौरान 85 मैंबर जगजीत इन्सां, गोकुल इन्सां, चौखेलाल, प्रमुख समाजसेवी हरभगवान भोडियाखेड़ा, सुनील, प्रेमी अहलीसदर, चंद्रपाल, उजागर, जग्गा सिंह, रमेश, मंगतराम, जगदीश, सुनाम, बहनें ऊषा, नीलम, मंजीत, तारा, वीना, रामबेटी, प्रिंयका सहित अन्य साध-संगत मौजूद थी।