बिरला स्कूल में मनाया वर्ल्ड एथलेटिक्स सप्ताह दिवस

Kharkhoda
विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय की तरफ से मानपत्र प्रदान किए गए

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक रोड पर स्थित बिरला इंटरनेशनल विद्यालय में वर्ल्ड एथलेटिक्स सप्ताह को बड़े जोर शोर के साथ मनाया गया। (Kharkhoda) स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्रों के मध्य खेल की भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। बच्चों ने अपनी जोरदार भागीदारी प्रस्तुत की। नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक यह प्रतियोगिताएं रखी गई थी इसमें प्रत्येक छात्र की भागीदारी अनिवार्य की गई थी। दिनांक 8 मई 2023 को इससे खेल सप्ताह का समापन किया गया जिसके अंतर्गत कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों में खेल विषय की अलग-अलग प्रतियोगिताएं रखी गई जैसे लॉन्ग जंप. रेस शॉट पुट इत्यादि अपनी बेहतर कला का प्रदर्शन करते हुए कक्षा दसवीं में 100 मीटर रेस में निशू ने पहला स्थान प्राप्त किया सागर ने दूसरा तथा अनुज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:– महिला स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दसवीं कक्षा की लड़कियों में राखी ने पहला रोनक ने दूसरा तथा वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बच्चों ने लंबी कूद में भी अपना बेहतर प्रदर्शन दिया (Kharkhoda) जिसमें 11वीं के छात्र नमन ने पहला स्थान गौरव ने दूसरा और तनुज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बारहवीं कक्षा के छात्र आर्यन ने भी लंबी कूद में ही पहला स्थान दूसरा विनीत ने और तीसरा सचिन ने प्राप्त किया। 12वीं कक्षा की छात्राएं रेस में भी किसी से पीछे नहीं रही जिसका प्रमाण प्रीति ने पहले नंबर पर आकर निधि ने दूसरे और एकता ने तीसरे स्थान पर आ कर दिया। विद्यालय प्राचार्य दिनेश शर्मा विद्यालय निदेशक प्रवीण डागर कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया और विद्यालय प्रबंधक कुलदीप दहिया की उपस्थिति में विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय की तरफ से मानपत्र प्रदान किए गए।

Kharkhoda

विद्यालय प्राचार्य दिनेश शर्मा ने कहा की आज के युग में पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को खेल कूद में भी अपनी भागीदारी प्रस्तुत करनी चाहिए। (Kharkhoda) विद्यालय निदेशक प्रवीण डागर ने विजेता छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें हर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया विद्यालय प्रबंधक कुलदीप दहिया ने कहा की जीवन के हर क्षेत्र में अपने आप को बेहतर सिद्ध करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद इत्यादि का विज्ञान अर्जित करते रहना चाहिए कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया ने विजेता छात्र-छात्राओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि वह विद्यालय में समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाते रहेंगे ताकि आगे आने वाले समय में हमारे छात्र किसी भी क्षेत्र में अन्य छात्रों से पीछे ना रहे।