योगशाला में आने से स्वास्थ्य सुधार के साथ साथ आपसी भाईचारक सांझ भी बढ़ी: शहरवासी
- सुबह 5:30 बजे से शुरू होती है सीएम की योगशाला: रजनी
पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। पटियालावासियों को पंजाब सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुधार के लिए दिए सीएम की योगशाला के तोहफे ने पटियाला शहर (CM Di Yogshala) के पार्कों में सुबह के समय रौनकें लगा दी हैं व अब बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इन योगशालाओं का लाभ उठाते सहज ही पार्कों में देखे जा सकते हैं। पटियाला के किला मुबारक में चल रही सीएम की योगशाला ने लम्बे समय से बे-रौनक हुए किले को दोबारा से लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना दिया है।
यह भी पढ़ें:– अमृतपाल सिंह का सरेंडर या गिरफ्तारी? सीएम भगवंत मान ने पहली बार दिया जवाब
यहां सुबह के समय योग करने वाले शहरवासी बाजार की भीड़ भरी गलियों में रहते अपनी सेहत को तन्दरुस्त रखने के लिए बहुत कुछ नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब योगशाला शुरू होने से उन्होंने भी इसमें दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी है, खास तौर पर महिलाओं द्वारा बड़ी संख्या में सुबह के समय योगशाला में शिरकत की जा रही है।
किला मुबारक में योग करने आने वाली महिलाओं (CM Di Yogshala) ने कहा कि इससे जहां स्वास्थ्य में सुधार हुआ है, वहीं सालों से पड़ोस में रहने के बावजूद अनजान की तरह रह रहे पड़ोसियों में भी आपसी भाईचारक सांझ बढ़ी है। उन्होंने पंजाब सरकार के इस प्रयास की दिल से प्रशंसा की। योगशाला की ट्रेनर रजनी ने बताया कि किला मुबारक में सुबह 5:30 बजे से सीएम की योगशाला शुरू होती है व पहले बैच में 30 महिलाएं पहुंच रही हैं व अब संख्या बढ़ने से अगला बैच 6:30 बजे से शुरू किया गया है।