- लोगों ने लगाया धरना, 2 घंटे संकेतिक रोड़ किया जाम
- डीसी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया, आज डीसी से मुलाकात करेगा शिष्टमंडल
सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा
Abohar। अबोहर में पीने के water को तरस रहे कैलाश नगर, गीतांजलि एनक्लेव और कॉन्वेंट एवेन्यु के बाशिंदों द्वारा रविवार को सीतो चौक पर 2 घंटे का संकेतिक धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया गया। जिससे वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर कम नगर निगम कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल के आश्वासन पर धरना उठा लिया गया और सोमवार को शिष्टमंडल द्वारा डीसी से मुलाकात की जाएगी।
रोष प्रदर्शन करते हुए मोहल्ला वासियों ने लगाया आरोप | Abohar
जानकारी देते हुए गीतांजलि एनक्लेव के प्रधान प्रदीप बिश्नोई ने बताया कि लगभग डेढ़ साल से वह पीने के पानी को तरस रहे हैं। नेशनल हाईवे बनाने के समय विभाग द्वारा वाटर वर्क्स की पाइपलाइन उखाड़ दी गई थी। जिसके बाद हाईवे भी बनकर तैयार हो गया है और बार-बार नगर निगम को लिखित में देने के बावजूद उनके मोहल्लों में वाटर वर्क्स की पाइपलाइन डाली नहीं गई। रोष प्रदर्शन करते हुए मोहल्ला वासियों ने आरोप लगाया कि न तो उनकी नगर निगम द्वारा कोई सुनवाई की जा रही है और न ही किसी राजनेता द्वारा उनकी सार ली गई।
जिसके बाद मजबूरन उन्हें दो घंटे का संकेतिक धरना लगाना पड़ा। इस मौके पर गीतांजलि एनक्लेव के प्रेसिडेंट प्रदीप बिश्नोई, दविंदर बराड, गुरसहिब सिंह, रणजीत कासनिया, गुरविंदर, सुभाष गोदारा, राधे श्याम, पवन करीर, रमन बिश्नोई, कुलदीप पुनिया और कैलाश नगर से सरपंच कुलदीप, विष्णु दत्त, जसवंत सिंह, नंद लाल, महंगा राम, जसवंत कुमार, डॉ राजिंदर कुमार व अन्य कॉलोनी निवासी उपस्थित थे। धरने पर उपस्थित कोलोनी के पदाधिकारियों द्वारा डीसी डा. सेनू दुग्गल को मौके पर अपनी समस्या से अवगत करवाया। जिस पर डीसी ने उन्हें सोमवार सुबह 9 बजे मुलाकात करने के लिए अपने कार्यालय में बुलाया गया है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
Haryana Roadways Time Table: पढ़ें, हरियाणा रोडवेज का टाइम टेबल