सीएम मनोहर लाल ने अपने जन्मदिन पर युवाओं को दिया तोहफा | CM Manohar Lal

CM Manohar Lal Khattar Sachkahoon

एक क्लिक से 896 युवाओं को कौशल रोजगार निगम के माध्यम से दिया रोजगार दिया

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। CM Manohar Lal ने अपने जन्मदिन को एक खास अंदाज में मनाया। मुख्यमंत्री ने युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से एक क्लिक कर 896 युवाओं को जॉब आॅफर भेजे। इस अवसर पर सीएम ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को 2 करोड़ रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह राशि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से अनाथ बच्चों के कल्याण पर खर्च करने के लिए प्रदान की जा रही है।

वहीं CM Manohar Lal ने संत महात्माओं के साथ अपने निवास संत कबीर कुटीर पर हवन यज्ञ किया और पूर्ण आहुति देते हुए पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया और समस्त हरियाणा वासियों की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से सरकार भर्तियां कर रही हैं। एचकेआरएनएल के माध्यम से दी जाने वाली नौकरियों में भी पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।

आज भेजे गए जॉब आॅफर में 136 फायरमैन/ड्राइवर, 117 एनालिस्ट एसोसिएट, 106 आयुष योगा सहायक, 86 ईआरवी ड्राइवर, 64 लेबोरेट्री सुपरवाइजर, 41 आर्ट एजुकेशन सहायक इत्यादि शामिल हैं। अब तक एचकेआरएनएल के माध्यम से लगभग 6300 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार दिया जा चुका है। इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल, सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ सहित कई वरिष्ठ संत समाज एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।