बोले, सभी कार्यकर्ता मेरी ताकत
रानियां। (सच कहूँ/राजेंद्र गाबा) प्रदेश के बिजली व जेल मंत्री रणजीत सिंह (Ranjit Singh) ने बृहस्पतिवार को हलके के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों का शिलान्याय व उद्घाटन कर हलकावासियों को नई सौगात दी। बिजली मंत्री ने कन्या प्राथमिक पाठशाला रानियां में नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन करने के बाद आमजन की समस्याएं भी सुनीं। इससे पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। बिजली मंत्री ने यहां स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के साइंस मॉडल्स का अवलोकन किया। बाद में जनता दरबार के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें:– Manohar Lal Khattar: पंजाबी शिक्षकों को हरियाणा में जल्द मिलने जा रही है बड़ी सौगात
उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी और उनका अविलंब हल करने संबंधी निर्देश भी दिए। बिजली व जेल मंत्री रणजीत सिंह (Ranjit Singh) ने कहा कि लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिर भी किसी अधिकारी के सामने कोई समस्या पैदा होती है तो वो अधिकारी मेरे से बेझिझक मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता उनकी ताकत हैं, इसलिए लोगों के सामने आ रही समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना उनका पहला कर्तव्य है। इस मौके पर उनके साथ नगरपालिका रानियां के चैयरमेन मनोज सचदेवा, वाइस चेयरमैन रमेश कुमार बब्बी, समाजसेवी मास्टर बूटा सिंह, पूर्व पार्षद दीपक गाबा, रवि मोंगा, शहर के सभी 15 वार्डों के नगरपार्षद, सुभाष सलूजा, सुदर्शन नंबरदार, पूर्ण चंद सैन आदि मौजूद रहे।
बाहिया में नई गली का नींव पत्थर रखा | (Ranjit Singh)
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव बाहिया में बस स्टैंड से श्री राम के घर तक 46.15 लाख की लागत व दमदमा रोड़ से लेकर दशमेश पब्लिक स्कूल तक 14.19 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गली का नींव पत्थर रखा। इसके अलावा गांव नकौड़ा में 49.82 लाख की लागत से बनी आईपीबी गलियों का लोकार्पण किया। साथ ही बिजली मंत्री ने 42.66 लाख रुपये की लागत से गांव मम्मडखेड़ा में बनने वाले राजकीय आयुर्वेद औषद्यालय का भी शिलान्यास किया।
बिजली मंत्री ने कहा कि रानियां-जीवन नगर से डबवाली सड़क पहले 23 फुट चौड़ी थी, अब इसका विस्तार करके इसे 30 फुट किया जाएगा, इसके टेंडर हो चुके हैं और काम भी शुरू हो गया है। (Ranjit Singh) पहले रानियां से कुत्ताबढ़ जाने के लिए को सीधा रास्ता नहीं था, अब 14 करोड़ रुपये की लागत से घग्घर पर पुल बनाया जा रहा है, इसका 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। रानियां क्षेत्र में 8 करोड़ रुपये की लागत से मल्टीपर्पज हॉल का भी निर्माण करवाया जाएगा।