अनिल दुजाना पर 75 हजार रुपये का इनाम घोषित था
- अनिल दुजाना पर 18 हत्या सहित 65 मुकदमा दर्ज थे
गाजियाबाद/मेरठ (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। जरायम की दुनिया का बादशाह उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के गांव दुजाना का रहने वाला अनिल दुजाना (Anil Dujana Encounter) को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यूपी, एनसीआर का खूंखार गैंगस्टर ,हिस्ट्रीशीटर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने मेरठ के जानी गंग नहर इलाके में मार गिराया है। अनिल दुजाना पर करीब 65 मुकदमे दर्ज हैं ।और वह कई मामले में फरार चल रहा था। अनिल दुजाना 75 हजार का इनामी था।
यह भी पढ़ें:– चूहे का काटा मांग रहा 6 लाख, मिलेंगे सिर्फ 67 हजार, जानें माजरा क्या है?
अनिल दुजाना कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। अनिल दुजाना तिहाड़ जेल में बंद था। जेल से बाहर आते ही दुजाना ने जयचंद प्रधान हत्याकांड में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकी दी थी, जिसके बाद से अधिकारियों ने ऐक्शन लेते हुए अनिल दुजाना के खिलाफ पिछले सप्ताह में 2 मुकदमे दर्ज किए थे। नोएडा पुलिस और यूपी एसटीएफ अनिल दुजाना की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।
अनिल दुजाना की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ लगातार लगी हुई थी। (Anil Dujana Encounter) कुछ दिनों से 7 टीमों ने 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। अनिल दुजाना के बाहर आने से गवाहों में डर था। अनिल दुजाना गौतबुद्ध नगर के बादलपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। वह बादलपुर के दुजाना गांव का रहने वाला है। अनिल दुजाना उत्तर प्रदेश के टॉप बदमाशों की लिस्ट में शामिल था।
क्या बोले यूपी एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश
एडीजी यूपी एसटीएफ अभिताफ यश ने अनिल दुजाना पर बड़ा बयान दिया है। कहा कि आज यूपी एसटीएफ की 25वीं जयंती है। यूपी एसटीएफ के गठन के दिन ही हमारी मेरठ टीम ने दुर्दांत अपराधी को मार गिराया। ये बहुत बड़ी बात है। ढेर होने के सवाल पर अमिताभ यश ने कहा कि टीम हर वक्त सैकड़ों ऑपरेशन करती है, जो दुर्दांत अपराधी होते हैं, उन्हीं के साथ ही मुठभेड़ होती है। टीम के ऑपरेशन जारी रहते है।