चंडीगढ़। Amritpal Singh को लेकर आज बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार kirandeep kaur डिब्रूगढ़ जेल में अपने पति अमृतपाल से मुलाकात करने के लिए पहुंची है। उनके साथ वकील भी पहुंचा है।
कौन हैं अमृतपाल सिंह की एनआरआई वाइफ किरणदीप कौर | Amritpal Singh’s NRI Wife
भगोड़े अमृतपाल सिंह की एनआरआई वाइफ किरणदीप के परिवार की पृष्ठभूमि जालंधर है। मूल रूप से जालंधर के गांव कुलारां के रहने वाले हैं और वे कुछ समय पहले इंग्लैंड में बस गए थे। अमृतपाल सिंह ने अपनी शादी को रिवर्स माइग्रेशन कहा था। उन्होंने कहा था कि शादी के बाद उनकी पत्नी पंजाब में ही रहेंगी।
बता दें कि ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखिया Amritpal Singh को पंजाब पुलिस ने रविवार (23 अप्रैल) को गिरफ्तार किया था। उसे 36 दिनों की तलाश के बाद पंजाब के मोगा जिले से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इस जेल में अमृतपाल के 9 साथी पहले से बंद हैं।
सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल को अलग एकांत सेल में रखा गया है। जिस सेल में अमृतपाल को रखा गया है, उसमें अमृतपाल के अलावा कोई और कैदी नहीं है। अमृतपाल के अन्य 9 साथी यहां बंद हैं लेकिन किसी को एक-दूसरे से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उसके बाकी साथियों को भी अलग सेल में रखा जाता है यानी एक कैदी दूसरे कैदी से नहीं मिल सकता।