Raisinghnagar (सच कहूँ न्यूज)। जिले के रायसिहनगर सेक्टर में कल देर रात को एक बार फिर पंजाब के दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसिंहनगर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की काकूसिंहवाला बॉर्डर पोस्ट के पास कल देर रात को बीएसएफ के जवानों ने एक लग्जरी कार में दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा, जिनके पास 4 मोबाइल फोन बरामद हुए। बीएसएफ के अधिकारियों और बीएसएफ की खुफिया शाखा जी-ब्रांच के अधिकारियों ने इन युवकों से कड़ी पूछताछ की। आज सुबह यह युवक रायसिंहनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए।पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए यह युवक का हरजिंदरपालसिंह (25) पुत्र दर्शनसिंह निवासी अकालगढ़ जिला अमृतसर तथा लवप्रीतसिंह (30) पुत्र कुलवंतसिंह निवासी लाहौरा जिला तरनतारन हैं।
बीएसएफ और पुलिस के सूत्रों का कहना है कि यह दोनों काकूसिंहवाला बॉर्डर पोस्ट एरिया में सीमा पार से पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से आने वाली हेरोइन की किसी बड़ी खेप को उठाने के लिए अथवा खेप मंगवाने के लिए उपयुक्त लोकेशन की रैकी करने के लिए आए थे। इनके द्वारा मोबाइल फोन से पाकिस्तानी तस्करों के साथ कथित रूप से संपर्क साधने की कोशिश किए जाने की भी जानकारी मिली है।
एजेंसियों के अधिकारी आज दिनभर इन दोनों से कड़ी पूछताछ करने और इनके मोबाइल फोनों की जांच करने में लगी रहे। इनके पिछले अपराधिक रिकॉर्ड का भी पता लगाने के लिए अमृतसर तथा तरनतारन जिलों की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।इनके खिलाफ बीएसएफ की ओर से रायसिंहनगर थाना में रिपोर्ट दी गई है, जिस पर आगे कार्रवाई चल रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते समेजा कोठी थाना क्षेत्र में बीएसएफ और पुलिस ने पंजाब के तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा था।यह संदिग्ध तस्कर पाकिस्तान से आने वाली 24 किलो हेरोइन की खेप लेने के लिए आए थे, लेकिन पहले ही पकड़े गए।