मोबाइल तथा नशा तोलने वाला कंप्यूटर कंडा भी किया बरामद
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) स्थानीय पुलिस ने बुधवार को सुबह 6 बजे नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाते हुए अबोहर (Abohar Police) के मोहल्ला संत नगर और ईदगाह बस्ती में अचानक दबिश दी और इस दौरान पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी। इन सभी लोगों के नशों के अवैध कारोबार में संलिप्त होने की आशंका है। सर्च अभियान में पुलिस ने एक मोबाईल तथा नशा तौलने वाला कंप्यूटर कंडा भी बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन को पिछले लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि अबोहर के मोहल्ला संत नगर और ईदगाह बस्ती में नशों का अवैध कारोबार हो रहा है।
यह भी पढ़ें:– चिंताजनक-सातवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
इसी को देखते हुए एसएसपी ने पूरे जिले की (Abohar Police) पुलिस को साथ में लेकर स्वंय सुबह 6 बजे मोहल्ला संत नगर और ईदगाह बस्ती में सर्च अभियान शुरु कर दिया। हालांकि पुलिस के पास अपराधिक किस्म के लोगों की सूची पहले की मौजूद थी। जिनके घरों पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान मोहल्ले के लोगों का भी सकारात्मक सहयोग रहा। किसी ने भी पुलिस की इस कार्रवाही का विरोध नहीं किया। इस बारे में एसएसपी ने कहा कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद ही अगली कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।