सीढ़ियों पर पैर फिसलने से हुआ हादसा
चंडीगढ़। शहर में बीए सेकेंड ईयर की एक छात्रा की एमसीएम कॉलेज (Chandigarh News) की दूसरी मंजिल की छत से गिरकर मौत हो गई। छात्रा की पहचान चंडीगढ़ के सेक्टर-37 निवासी अनन्या के रूप में हुई है। प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ, जब अनन्या कॉलेज के वॉशरूम जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ रही थी। इसी दौरान उसका पांव फिसल गया और वह नीचे जा गिरी और बेहोश हो गई। उसे लहूलुहान हालत में नीचे गिरा देख कॉलेज के छात्र और कॉलेज मैनेजमेंट तुरंत दौड़ कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत छात्रा को लहूलुहान हालत में पीजीआई में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:– Traffic Police: कहां तक बचोगे ‘जनाब’…ट्रैफिक के नए नियम जानकार बाइक चलानी छोड़ सकते हैं आप
पिता के पहुंचने से पहले छोड़ चुकी थी दुनिया | Chandigarh News
हादसे का शिकार हुई छात्रा के पिता मुकेश ने बताया कि सुबह हमने साथ में ब्रेकफास्ट किया था। इसके बाद मैं लुधियाना अपने काम पर चला गया। जहां पर मुझे बेटी के अचानक गिरने की सूचना मिली। पीजीआई आने पर पता चला कि अब वह दुनिया छोड़कर जा चुकी है। आज उसका बीए सेकेंड ईयर का पंजाबी का 2 बजे पेपर था। इस संबंध में कॉलेज सुपरिंटेंडेंट पवन शर्मा ने बताया कि अनन्या को हम लोग हादसे के तुरंत बाई पीजीआई ले आए थे।
समय से पहले क्यों आई थी कॉलेज | Chandigarh News
कॉलेज मैनेजमेंट ने यह भी कहा कि ये देखने वाली बात है कि अनन्या इतनी जल्दी कॉलेज क्यों आ गई। जबकि उसका पेपर 2 बजे था। उधर थाना-36 के पुलिसकर्मी कॉलेज फैकल्टी से पूछताछ करने में जुटे हुए हैं। पूछताछ में पता चला है कि अनन्या पढ़ाई में काफी होशियार थी। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में सूचना मिली थी। सेक्टर 36 थाना एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया कि मामले के दूसरे पहलू की भी जांच की जा रही है कि कहीं लड़की को किसी ने धक्का तो नहीं दिया।
पिता को कॉलेज प्रशासन पर कोई शक नहीं
पुलिस सूत्रों की मानें तो प्राथमिक जांच में पता चला है कि लड़की खुद ही दूसरी मंजिल से खुद गई थी। दूसरी ओर, पिता मुकेश कुमार ने भी कहा है कि उन्हें कॉलेज प्रशासन पर कोई शक नहीं हैं। बेटी उन्हें बता कर ही कॉलेज गई थी। एसएचओ सेक्टर 36 जसपाल सिंह ने बताया फिलहाल अनन्या के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।