खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। बिरला इंटरनेशनल स्कूल में को अंतर सदनीये अंग्रेजी भाषा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। (Kharkhoda) इस प्रतियोगिता में विद्यालय में उपस्थित चारों सदनों में से चार चार प्रतिभागी लिए गए थे। इसके लिए विषय पहले ही निश्चित किए गए थे जिसमें आधुनिक शिक्षा प्रणाली आधुनिक युग में नारी का स्थान और तकनीक और विकास जैसे विषय शामिल थे। इसके लिए निश्चित समय अवधि 3 से 5 मिनट थी। प्रत्येक प्रतिभागी ने आप अपनी प्रस्तुति बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत की।
यह भी पढ़ें:– साइबर सुरक्षा पर छात्राओं को किया जागरूक
निर्णायक की भूमिका के रूप में विद्यालय निदेशक प्रवीण डागर जापानी भाषा शिक्षिका श्रुति शामिल थे। प्रत्येक प्रतिभागी ने पूरे उत्साह के साथ अपने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए और अंत में दसवीं कक्षा की छात्रा दीप्ति अशोका हाउस से प्रथम स्थान की विजेता रही। (Kharkhoda) दूसरे स्थान पर विवेकानंद सदन से दसवीं कक्षा की छात्रा वंशिका और 11वीं कक्षा का छात्र आर्यन रहे। तीसरे स्थान पर 12वीं कक्षा की छात्रा अंजू और दसवीं की ही छात्रा शैली रहे। अपनी प्रस्तुति बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने वाले 2 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें 11वीं कक्षा की छात्रा निकिता और बारहवीं कक्षा का छात्र सचिन रहे।
विद्यार्थियों की इस कामयाबी पर विद्यालय प्रबंधक कुलदीप दहिया ने उनकी मुक्त कंठ से सराहना की तथा भविष्य में ऐसे ही विजय होने का आशीर्वाद दिया। विद्यालय निदेशक प्रवीण डागर जी ने भी सभी विजेता छात्राओं को आशीर्वाद दिया और ऐसे ही आगे बढ़ते रहने का हौसला दिया। प्राचार्य दिनेश शर्मा ने कहा की बच्चों की इस कामयाबी के पीछे अध्यापकों का अथक प्रयास और मेहनत छिपी हुई है। कार्यकारी अधिकारी सिकंदर ने भी बच्चों को बधाई दी और अपनी कमियों को दूर करके ऐसे ही आगे बढ़ने को कहा। उन्होंने बताया की जीवन में हमें पीछे धकेलने वाले बहुत मिलेंगे लेकिन उनकी परवाहा ने करते हुए हमें जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए।