फतेहाबाद में इंजेक्शन के बाद बेटे की मौत; 3 माह पूरे होने पर टीका लगवाने लाए थे परिजन
फतेहाबाद। (सच कहूँ न्यूज) बुधवार सुबह फतेहाबाद के हुड्डा सेक्टर 3 में एक दंपत्ति के 20 साल बाद पैदा हुए बच्चे की मौत हो गई। (Fatehabad News) यह घटना तब घटी जब बच्चे को 3 महीने बाद लगने वाला टीका लगवाया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई, जिससे माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित दंपत्ति का कहना है कि सरकारी पॉलीक्लिनिक पर इंजेक्शन लगाने के बाद ही उनके बच्चे की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें:– दुल्हन का देवर चुरा ले गया जेवर!
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के हुड्डा सेक्टर तीन निवासी वीना चिंदड़ गांव में सरकारी स्कूल में टीचर के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनके पति बलवान सिंह फतेहाबाद के भोड़िया खेड़ा आईटीआई में इंस्ट्रक्टर के पद पर हैं। 20 साल तक उनके घर बच्चा पैदा नहीं हुआ तो उन्होंने आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया, जिससे करीब 3 महीने पहले उनके घर लड़का पैदा हुआ था।
महीनेवार टीका लगवाने गए थे पॉलीक्लिनिक
परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह 3 माह बाद लगने वाला टीका लगवाने बच्चे को हुड्डा सेक्टर के पॉलीक्लिनिक ले गए थे। जहां इंजेक्शन लगवाने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो वे बच्चे को फतेहाबाद के नागरिक हॉस्पिटल में ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (Fatehabad News) बच्चे की मरने की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर वरुण ने बताया कि परिजन मृत हालत में ही बच्चे को अस्पताल लेकर आए थे। बच्चे की मौत किस कारण से हुई है इसका अभी पता नहीं चला है। घटना के बारे में बताते हुए बच्चे कबीर की बुआ ने कहा कि इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगे थे जिससे वे तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल के लिए निकल पड़े।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।