आगरा। यूपी के आगरा से एक खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि दूल्हे का दोस्त सीसीटीवी कैमरे में जेवरात से भरा बैग चोरी करते हुए नजर आया है। यूपी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित दव फार्म हाउस का है। त्रिदेव फार्म हाउस में बालाजी नगर के रहने वाले रामजीलाल की बेटी शिवानी की विशाल शर्मा के साथ शादी थी। वर पक्ष दुल्हन को चढ़ाने के लिए 8 लाख के जेवरात लाया था।
जेवर को बैग में रखकर दूल्हे के भाई ने कमरे का ताला बंद कर दिया था। जब दुल्हन को चढ़ाने के लिए जेवरात की जरूरत पड़ी तो वर पक्ष के लोगों ने दरवाजे का ताला खोला। अंदर का नजारा देखकर होश उड़ गए। बक्से का ताला टूटा हुआ था। बक्से में रखे जेवरात गायब हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज सामने आए तो चोरी और चोर की तस्वीर लगभग साफ हो गई।
बुलंदशहर में पत्नी के हत्यारे को उम्रकैद
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की एक अदालत ने पत्नी की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास और तीस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। सहायक शासकीय अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा ने मंगलवार को बताया कि 21 जून 2012 को हापुड़ जिले के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र स्थित ग्राम शेरपुर निवासी गुफरान नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सादमा की हत्या कर शव ईख के खेत में फैंक दिया था। इस सम्बन्ध में थाना नरसैना पर धारा- 302,201 व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने इस अभियोग को जघन्य अपराधों की श्रेणी में चिन्हित कर अभियोजन की कार्यवाही की, जिसके परिणामस्वरुप आज न्यायालय, एडीजे-1 मचला अग्रवाल बुलन्दशहर ने दोष सिद्ध पाये जाने पर अभियुक्त गुफरान को आजीवन कारावास और 30 हजार रूपये अर्थदण्ड से दंडित किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।