पूरे क्षेत्र को किया कीटाणुरहित, एसआईटी का नेतृत्व करेंगे पुलिस उपायुक्त हरमीत सिंह हुंदल
लुधियाना। (सच कहूँ/जसवीर गहल) ग्यासपुर गैस लीक कांड की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। (Ludhiana Gas Leak) रविवार को कथित रुप से जहरीली गैस के कारण 11 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने कहा कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमें सीवर में जहरीली गैस के निर्माण के संभावित कारणों की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गैस के निशान अब क्षेत्र में मौजूद नहीं हैं। हाइड्रोजन सल्फाइड, जिसे सीवर गैस भी कहा जाता है, जहरीला होता है और इसमें सड़े हुए अंडे जैसी गंध आती है। यह बेहोशी और मौत का कारण बन सकता है।
यह भी पढ़ें:– अबोहर में महिला को सांप ने काटा, अस्पताल में भर्ती
लुधियाना के पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसआईटी का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त हरमीत सिंह हुंदल करेंगे। उन्होंने कहा कि टीम इस बात की जांच करेगी कि कहीं किसी औद्योगिक इकाई ने सीवरेज लाइन में कूड़ा तो नहीं डाला। सिद्धू ने कहा कि पुलिस इस पर पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का सहयोग लेगी और अगर इसके अधिकारी सहयोग नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे
अधिकारियों ने पहले कहा था कि इलाके में सीवरेज में कुछ रसायन डाले जाने के बाद जहरीली गैस निकली होगी। अधिकारी इसकी पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। इस मामले में एक मजिस्ट्रियल जांच का आदेश पहले ही दिया जा चुका है और पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि इस घटना का पता रविवार सुबह उस समय चला जब ग्यासपुरा मोहल्ले में एक किराना दुकान पर आए कुछ लोग बेहोश हो गए। चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य को अस्पताल ले जाया गया। सभी 11 मृतक उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले थे। ग्यासपुरा में बहुत अधिक प्रवासी आबादी है। कई औद्योगिक और आवासीय भवन वहां स्थित हैं।
जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घटना में बीमार हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। (Ludhiana Gas Leak) इस बीच, लुधियाना की उपायुक्त सुरभि मलिक ने सोमवार को कहा कि क्षेत्र को कीटाणुरहित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नगर निगम की टीमों ने रात भर क्षेत्र में परिवेशी वायु गुणवत्ता की रीडिंग ली। उन्होंने कहा कि टीमों ने समय-समय पर क्षेत्र के मैनहोलों की भी जांच की। रात के दौरान, मैनहोल में हाइड्रोजन सल्फाइड का स्तर उच्च था, लेकिन रासायनिक परिशोधन प्रक्रिया के बाद यह नीचे चला गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
पीएमओ इंडिया के नाम से ट्वीटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा है कि लुधियाना में गैस लीक होने के कारण घटित दुखद घटना पर दुख प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ जरीए 2 लाख रुपए की एक्स-ग्रेशीया ग्रांट देने का ऐलान किया है। ट्वीट में आगे लिखा है कि प्रत्येक जख्मी व्यक्ति को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।