एक आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर
- तीन साल पहले होली के त्यौहार पर हुई थी आपसी तकरार
पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पुलिस ने शहर में बीते दिनों हुए दोहरे हत्याकांड (Patiala News) के मामले को सुलझाने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण तीन साल पहले होली के त्यौहार पर युवकों का आपसी झगड़ा बना है, भले ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।
जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख वरूण शर्मा ने बताया कि 23-24 अप्रैल की (Patiala News) रात को नकुल पुत्र सतीश कुमार निवासी बिसन नगर पटियाला व अनिल कुमार उर्फ छोटू पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी भगर सिंह कॉलोनी पटियाला पर तेजधार हथियारों से हमला बस स्टैंड में हत्या कर दी गई थी।
अकेला देख घेरकर किया तेजधार हथियारों से हमला
उन्होंने बताया कि जांच दौरान यह बात सामने आई है कि मृतक नकुल व अनिल कुमार का गिरफ्तार किए आरोपियों योगेश नेगी उर्फ हनी के साथ करीब 3 साल पहले होली के त्यौहार मौके तकरार दौरान झगड़ा हुआ था। इनका बाद में राजीनामा हो गया था, परंतु आरोपी काफी देर से नकुल और अनिल कुमार उर्फ छोटू को जान से मारने की ताक में थे। 23 व 24 अप्रैल की रात करीब 2 बजे आरोपियों ने मृतक अनिल व नकुल को अकेला देखकर घेरकर तेजधार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया व अंधेरे का फायदा उठाकर वरना कार में फरार हो गए।
पुलिस ने घटना की बरीकी से जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि गठित की गई टीम ने आरोपियों को सोमवार को वरना कार में योगेश नेगी उर्फ हनी, जतिन कुमार पुत्र उतम कुमार, राहुल पुत्र दिनेश पासवान, अश्वनी कुमार व अशोक कुमार को पटियाला-सनौर रोड से तेजधार हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है।
इनके साथी अर्शदीप सिंह की गिरफ्तारी अभी बाकी है। इस दोहरे हत्याकांड को ट्रेस करने के लिए एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम, एसपीडी हरबीर सिंह अटवाल, डीएसपी सिटी 1 संजीव सिंगला, इंस्पैक्टर शमिन्द्र सिंह इंचार्ज सीआईए स्टाफ पटियाला व एसआई रमनदीप सिंह मुख्य अधिकारी थाना लाहोरी गेट की टीम गठित की गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।