अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) अबोहर उपमंडल के गांव सीतो गुन्नों में दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए गए 18 वर्षीय युवक बिजली की तार की चपेट में आ गया। (Abohar News) बिजली का झटका लगने से उसका सिर जमीन पर टकराने से वह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सीतो गुन्नों के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज न मिलने पर परिजनों ने उसे अबोहर के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया।
यह भी पढ़ें:– पंजाब सरकार ने ली कच्चे टीचरों की सुध, 13 हजार टीचर होंगे पक्के
जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार गांव चक्क राधेवाला निवासी लगभग 18 वर्षीय करण पुत्र रामा सिंह रविवार को मजदूरी करने के लिए गांव सीतो गुन्नों में अशोक कुमार के घर टाइलें लगाने गया था। टाइल लगाते समय वह एक बिजली की तार में करंट आने से नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर पर चोट लग गई। उसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अबोहर के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान करण के परिजनों ने रोष जताते हुए बताया कि वह घायल अवस्था में करण को इलाज के लिए सीतो गुन्नों के सरकारी अस्पताल लेकर गए थे। (Abohar News) जहां पर कर्मचारियों ने सिर पर पट्टी लगाकर ही उन्हें छुट्टी दे दी। जबकि सिर पर टांके लगाने का कहने पर जवाब मिला कि अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं है। इसके बाद न तो वहां सही से इलाज किया गया और न ही उन्हें अबोहर अस्पताल पहुंचने के लिए एंबुलेंस मुहैया करवाकर दी गई। जिसके बाद वह अपने निजी वाहन पर करण को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल अबोहर लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने रोष जताते हुए कहा कि सीतो गुन्नों में सरकारी अस्पताल की इतनी बड़ी बिल्डिंग बनाने का क्या फायदा, जहां इलाज ही नहीं होना।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।