राजस्थान में बारिश के बहाव में फंसे 6 लोग, जेसीबी की ली गई मदद
जयपुर। (सच कहूँ न्यूज) राजस्थान में कंपकंपाती ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस बार मई की शुरूआत फरवरी की सर्दी जैसी हुई। (Rajasthan Weather) बारिश, ओलावृष्टि और आंधी से राज्य के कई शहरों में रातें ठंडी और दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। जयपुर, उदयपुर, कोटा समेत कई शहरों में 12 साल में पहली बार मई में इतनी ठंडी रात रही। वहीं, बरसात से जगह-जगह पानी भरने के समाचार भी मिल रहे हैं। करौली में तेज बहाव में तीन बच्चों सहित 6 लोग फंस गए, जिन्हें बचाने में जेसीबी की मदद लेनी पड़ी वहीं बारिश से बाड़मेर अस्पताल में पानी-पानी हो गया।
यह भी पढ़ें:– Delhi Weather: अचानक हुई बारिश से सर छिपाते नजर आए प्रदर्शनकारी
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट पर नजर डालें तो जयपुर, टोंक, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, झालावाड़, बूंदी, बाड़मेर, जालोर सहित कई स्थानों पर 2 इंच तक बरसात हुई। विभाग का अनुमान है कि 3 मई तक राजस्थान में इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। 4 मई से प्रदेश में मौसम साफ होगा और तापमान बढ़ने लगेगा।
जेसीबी और रस्सी की मदद से नाले में फंसे लोगों को निकाला बाहर
वहीं करौली जिले में बेमौसम बरसात से नाले का बहाव तेज हो गया और उसमें 3 बच्चों समेत 6 लोग फंस गए जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली और देखते ही देखते वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। (Rajasthan Weather) दो घंटे तक हुई तेज बारिश से भकूला नाला में भी तेज बहाव आ गया और इन लोगों ने पानी के बहाव में बहकर आए पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई। काफी देर बाद जब उनकी चीख पुकार एक चरवाहे ने सुनी तो उसने ग्रामीणों को बताया।
लोगों की सूचना पर रास्ता बंद होने से पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। लेकिन ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास कर सबको बाहर निकाला। नाले में पानी आने से करणपुर-मंडरायल रोड करीब 5 घंटे बंद रहा।
बाड़मेर में अस्पताल की बिल्डिंग नीचे होने से भरा पानी
बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे में तेज बारिश से हॉस्पिटल, अंडर ब्रिज सहित कई इलाकों में पानी भर गया है। समदड़ी के सरकारी हॉस्पिटल में करीब एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। (Rajasthan Weather) पानी भर जाने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, डॉक्टरों का कहना कि हॉस्पिटल बिल्डिंग नीचे होने के कारण बारिश होने पर हर साल पानी भर जाता है। नई बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है, जल्द ही वहां पर शिफ्ट हो जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार हर साल जयपुर में मई माह में लू चलने की स्थिति बनने लगती थी, लेकिन इस बार बारिश ने गर्मी को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
बारिश से पारा लुढ़का
जयपुर में रविवार को अधिकतर जगहों पर अच्छी बारिश हुई। फागी, पावटा और किशनगढ़-रेनवाल में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। फागी में 35 एमएम बरसात से जगह-जगह पानी भर गया। बारिश से जयपुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया, जो सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।
जयपुर में बारिश ने पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। मई महीने में इतनी ठंडी रात कभी नहीं रही, जितनी कल रात थी। बीती रात जयपुर में न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो 20 मई 2021 को रहे 19.4 डिग्री सेल्सियस से भी कम है। (Rajasthan Weather) जयपुर के साथ ही उदयपुर और कोटा में बीती रात मई महीने की सबसे ठंडी रात रही। उदयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि साल 2012 में 1 मई को 18.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था।
इसी तरह कोटा में आज न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री पर आ गया, जो कोटा में अब तक मई का सबसे कम तापमान रहा। कोटा में 17 मई 1971 में मई का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, जो अब तक का सबसे कम तापमान रहा था। (Rajasthan Weather) बांसवाड़ा में रविवार को रात साढ़े 12 बजे 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। मई के पहले सप्ताह में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा, बिजलियां चमकने और तेज हवा के दौरान बारिश होने की चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा जारी की है। वहीं सीकर में 4 मई तक बारिश के आसार हैं। जयपुर मौसम केंद्र ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।