लुधियाना। (सच कहूँ न्यूज) पंजाब में लुधियाना के ग्यासपुरा क्षेत्र में रविवार को अचानक गैस लीक होने से 2 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। (Ludhiana News) पुलिस ने मामले को सीरियस लेते हुए एहतियातन 1 किलोमीटर का इलाका सील कर दिया है। पुलिस द्वारा मास्क पहनकर रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:– Ludhiana Gas Leak: जागने से पहले ही ‘चिर निंद्रा’ में सो गए लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक डिपार्टमेंट स्टोर व मिल्क बूथ से गैस रिसने की बात कही जा रही है। पर देखा जाए तो वहां नजदीक से ही सीवरेज की लाइन भी गुजर रही है। जिन पर मेनहोल बने हुए हैं, जिनके ढक्कन टूटे या खुले हुए हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सीवरेज लाइन से ही इन टूटे मेनहोल्स से ये जानलेवा गैस बाहर निकली होगी और उससे क्षेत्र के लोग बेहोश हो गए होंगे।
अनुमान के मुताबिक सीवरेज लाइन से हुई गैस लीक
बता दें कि जिस जगह गैस रिसाव से लोगों की मौत हुई, उसके पास से सीवरेज की लाइन गुजर रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि गैस वहीं से लीक हुई है। (Ludhiana News) सीवरेज लाइन से निकली यह जहरीली गैस इलाके में फैल गई। जो लोग नजदीक थे वो इसके संपर्क में आते गए और बेहोश होते गए। इसका लीकेज पाइंट उसी गोयल कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान के पास है, जहां सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई। इससे पहले कि ये और इलाकों में फैलती, पहले ही इसके बारे में पता चल गया।
केमिकल रिएक्शन से हुआ हादसा
सीवरेज लाइन में जहरीली गैस कहां से आई, इसको लेकर एक संभावना सीवरेज लाइन के भीतर केमिकल कंटेमिनेशन की है। सीवरेज लाइन में पहले ही जहरीली गैस रहती है। ऐसे में संभव है कि किसी ने जहरीले केमिकल को डिस्पॉज आॅफ करने के लिए सीवरेज में डाल दिया। इस केमिकल और सीवरेज की गैस आपस में मिल गई और उसके रिएक्शन से कोई ऐसी जहरीली गैस बनी, जिससे लोगों की मौत हो गई।
सीवरेज के टूटे ढक्कन बने गैस रिसाव का कारण
सीवरेज लाइन के अंदर जहरीली गैस बन गई लेकिन ये बाहर कैसे निकली?, इसका जवाब है सीवरेज लाइन के मेनहोल के टूटे ढक्कन। असल में जहां गैस लीक से लोगों की मौत हुई और जिस दुकान पर लोग बेहोश हुए, उसके आसपास कुछ मेनहोल के ढक्कन टूटे मिले हैं। पुलिस ने भी यही संभावना जताई कि सीवरेज के अंदर जो गैस बनी, वह इन्हीं से बाहर निकली।
न्यूरो टॉक्सिन हो सकती है मौत की वजह : सुरभि मलिक
गैस रिसाव से होने वाली मौतों के बारे में लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें रेस्पिरेटरी सिमटम्स नजर नहीं आए, मतलब उनकी मौत दम घुटने से नहीं हुई। (Ludhiana News) मौत की वजह न्यूरो टॉक्सिन हो सकती है। उन्होंने कहा कि जहरीली गैस के संपर्क में आने वालों का सीधे ब्रेन पर असर हुआ और उनकी मौत हो गई। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा लग रहा है कि गैस कंटेमिनेशन हुआ है। ऐसा हो सकता है कि सीवरेज मैनहोल में केमिकल रिएक्ट कर गया हो। पूरी जांच के लिए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स की टीमें बुलाई गई हैं। गैस और उसकी लीकेज की जांच के लिए मशीनें लगाई गई हैं। वे सीवरेज मेनहोल से सैंपल ले रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।