श्वेता इन्सां ने पूज्य गुरू जी को दिया अपनी जीत का श्रेय
- 3 लाख रूपये की राशि देकर दिया सम्मान
- बठिंडा पहुंचने पर साध-संगत ने भी किया सम्मानित
बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। राष्ट्रीय खेलों में मैडल जीतने वाली खिलाड़ी श्वेता इन्सां को पंजाब के सीएम भगवंत मान व खेल मंत्री मीत हेयर द्वारा (Bhagwant Mann) सम्मानित करने पर शुक्रवार को ब्लाक बठिंडा के एरिया लाल सिंह नगर की साध-संगत व ब्लाक के जिम्मेवारों द्वारा भी सम्मानित किया गया।
जानकारी देते श्वेता इन्सां पुत्री सचखंडवासी राम दत्त इन्सां व वीना इन्सां निवासी लाल सिंह नगर बठिंडा ने बताया कि पिछले साल गुजरात में हुई नेशनल खेलों में नेटबाल में उसने सिल्वर मैडल हासिल किया था, जिसकी उपलब्धि को देखते बीते दिनों चंडीगढ़ में हुए एक सम्मान समारोह में उसे सीएम भगवंत मान ने 3 लाख रूपये का चैक व प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया था। श्वेता इन्सां ने कहा कि आज डेरा सच्चा सौदा ब्लाक बठिंडा की साध-संगत द्वारा भी उसे सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी इस जीत का श्रेय पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देती हूं, जिनकी पावन शिक्षाओं व गाईडैंस पर चलते हुए मैंने यह मुकाम हासिल किया है।
इस मौके एरिया प्रेमी सेवक गुरदीप सिंह इन्सां व प्रेमी सेवक इन्सां बहन परमिन्दर कौर इन्सां ने कहा कि ब्लाक बठिंडा के एरिया लाल सिंह नगर की सेवादार बहन वीना इन्सां की इस होनहार बेटी श्वेता इन्सां ने अपने क्षेत्र, माता-पिता व साध संगत का नाम रौशन किया है। (Bhagwant Mann) इस मौके पहुंचे ब्लाक के जिम्मेवारों व एरिया की साध संगत ने श्वेता इन्सां को हार पहनाकर सम्मानित किया व परिवार ने लड्डू बांटकर खुशी सांझी की। इससे पहले परिवार द्वारा सतगुरु का शुुक्राना करते अपने घर में नामचर्चा भी करवाई गई। इस मौके जिला 25 मैंबर सत्य नारायण इन्सां, 15 मैंबर दयाल इन्सां, सुजान बहन परमजीत कौर इन्सां के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत व सेवादार उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।