चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज)। राज्य के लोगों को बड़ी राहत देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) भगवंत मान के नेतृत्व में मंत्रीमंडल ने आज स्टाम्प ड्यूटी में 2.25 प्रतिशत की छूट देने और भूमि और संपत्ति के पंजीकरण पर लगने वाले शुल्क को 15 मई तक बढ़ाने का समय बढ़ा दिया है। स्थानीय सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने जनहित में व्यापक जनहित में 15 मई तक जमीन/संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कराने वालों को स्टैंप ड्यूटी और फीस में 2.25 प्रतिशत की छूट देने की मंजूरी दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।