मुझे रावण मान लो लेकिन तुम तो राम बनने की कोशिश करो : Ashok Gehlot

Ashok-Gehlot

मुख्यमंत्री ने रावतसर की धानमंडी में सभा को किया संबोधित

हनुमानगढ़। ‘बीजेपी के लोग मेरे लिए अपशब्दों का उपयोग करने लगे हैं। घबरा गए हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुझे रावण कहता है। बीजेपी वालो, मुझे रावण मान लो लेकिन तुम तो राम बनने की कोशिश करो। जो शेखावत ढाई लाख लोगों का पैसा दबाकर बैठा है, उन गरीबों को संजीवनी सोसायटी का पैसा तो वापस करे।’ यह बात मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने कही। वे शुक्रवार को हनुमानगढ़ जिले के एकदिवसीय दौरे के दौरान रावतसर की धानमंडी में लगे महंगाई राहत कैम्प के दौरान आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। गहलोत यहीं नहीं रूके। बोले-‘बीजेपी वालो! आप मुझ पर पत्थर फेंको। कोई बात नहीं। मैं उन पत्थरों से भी गरीबों और आम जनता के लिए अस्पताल भवन बनवाउंगा, स्कूल बनवाउंगा। मुझे आरोपों के इन पत्थरों से डर नहीं लगता।’ गहलोत केंद्र सरकार पर भी बरसे। कहा, ‘मोदीजी ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है।

कोई उनकी आलोचना करे, बर्दाश्त नहीं होता। उसे एक मिनट में देशद्रोही कहने लग जाते हैं। जेल में ठूंस दिया जाता है। यह कैसा लोकतंत्र है। चीन जैसे हालात कर रखा है। चीन में नकली चुनाव होते हैं। एकमात्र पार्टी रहेगी। भारत में भी वही स्थिति होने वाली है। यह अपने पचास साल के अनुभव से बता रहा हूं। इसलिए चेत जाओ। अपने देश को बचा लो। बीजेपी वाले झूठ बोलने में माहिर हैं। मोदीजी के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है। शेखावत जैसे भ्रष्ट लोगों को मंत्री बना रखा है। ऐसे लोग भ्रष्टाचार पर बोलते कैसे हैं, ताज्जुब होता है।’ Ashok Gehlot ने कहा कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर सहित दस जिलों में पानी की समस्या को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात की है। गुरुवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल की अंत्येष्टि में शामिल होने गया था। वहीं पर मुख्यमंत्री भगवंत मान मिल गए। उनसे चर्चा हुई। गहलोत ने दिवंगत सीएम प्रकाश सिंह बादल को याद किया और उन्हें भला इंसान बताया।

गहलोत बोले-बादल साहब वैचारिक रूप से हमारे विरोधी थे लेकिन हमारे बीच आपस में अच्छा रिश्ता रहा। वे जयपुर आते तो घर भी आए। भले इंसान का जाना दु:खदायी है। मुख्यमंत्री ने जातिगत जनगणना का समर्थन किया और कहा कि सुना है इससे लोकसभा की सीटें बढक़र 800 हो जाएंगी। ऐसा होने से हर जाति का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। इससे पूर्व जब Ashok Gehlot सभा में पहुंचे तो लोगों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। इस पर गहलोत बोले-आप सब अगर बैठे-बैठे स्वागत करते तो भी यह मेरे लिए बड़ी बात है। मैं भाग्यशाली हूंं कि जनता का इतना प्यार मिलता रहा है। इसलिए हर पल आपकी सेवा के लिए तत्पर रहता हूं। हमारी सरकार की प्रमुख तौर पर दस योजनाएं बेहद खास हैं। हमें मध्यम व आम वर्ग की चिंता है। महंगाई से वे कैसे घर चलाते हैं, सोचकर चिंता होती है। इसलिए राशन किट, 100 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आदि के माध्यम से राहत देने का प्रयास किया है। उम्मीद है, इससे राजस्थान में महंगाई प्रवेश नहीं कर पाएगी।

Ashok Gehlot ने रक्षा बंधन पर 40 लाख महिलाओं को एक साथ स्मार्टफोन व तीन साल के लिए नेट फ्री देने का ऐलान किया। खास बात है कि सभा में गहलोत ने हनुमानगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी को वरिष्ठ नेता और श्रवण तंवर को सदाबहार नेता बताया। इस मौके पर कांग्रेस राज्य प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, रामेश्वर डूडी, हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार, नोहर विधायक अमित चाचाण, राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) पवन गोदारा, पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, नगर पालिकाध्यक्ष श्यामसुंदर मेघवाल, राजेंद्र चाचाण, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल आदि मौजूद थे। मौके पर जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग और जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मुस्तैद रहे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहे।

महंगाई राहत कैम्पों का किया निरीक्षण | Ashok Gehlot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रावतसर की धानमंडी में आयोजित महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से बातचीत की। साथ ही 10 योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किए। रावतसर में सभा के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने भादरा तहसील के गांव मलखेड़ा में महंगाई राहत कैम्प का भी निरीक्षण किया। यहां भादरा विधायक बलवान पूनिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मलखेड़ा में कैम्प के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री चूरू जिले के लिए प्रस्थान कर गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।