ठाकुर ने जंतर मंतर पर खिलाड़ियों से की मुलाकात

Jantar-Mantar1

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों से मुलाकात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिलाया। युवा मामलों के मंत्री ठाकुर ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि उन्होंने अपना हिमाचल दौरा रद्द कर जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ काफी समय बिताया। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों से बात करने के बाद ही कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी बनाना सरकार का दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के आग्रह के अनुसार ही बबीता फोगाट सहित कमेटी में अन्य नाम जोड़े गये।

उन्होंने कहा कि हम निष्पक्ष जांच चाहते हैं। ओवरसाइट कमेटी के सामने अपनी बात रखने का सभी को अवसर दिया गया। किसी के ऊपर कोई रोक नहीं थी हमने समय सीमा भी बढ़ाई। कुल मिलाकर 14 बैठकें हुई और जिस खिलाड़ी ने आना चाहा वह आए। जिन जिन खिलाड़ियों का उन्होंने नाम लिया हमने उन सभी को आने की अनुमति दी।
उन्होंने बताया कि कमेटी की फाइंडिंग्स में मुख्य बातें यह थी कि निष्पक्ष चुनाव हो, तब तक कोई एडहॉक कमेटी बने, 45 दिन के अंदर चुनाव हों, इंटरनल कंप्लेंट्स कमिटी बने ताकि किसी को मेंटल सेक्सुअल हरासमेंट हो तो पहले वह वहां जा सके। इसके अलावा बाहर किसी भी थाने में कोई भी किसी के खिलाफ एफआईआर करने को स्वतंत्र है।

अगर 8 साल पुराना कोई मुद्दा है तो 8 साल पहले भी एफआईआर हो सकती थी और आज भी हो सकती है। दिल्ली पुलिस ने भी कहा है कि हम प्रारंभिक जांच कर रही हैं और उसमें जो आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे। ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी रही है। हमारे लिए खेल और खिलाड़ी हमेशा से प्राथमिकता थे और रहेंगे। इसमें ना कभी कंप्रोमाइज हुआ था ना कभी होगा। इसके अलावा भी किसी टूनार्मेंट में टीम भेजने का चयन हमने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के जिम्मे करने की बात कही। जहां तक खिलाड़ियों की बात है नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने देशभर के खिलाड़ियों के लिए शानदार काम किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।