- बीजेपी का यह दिवालियापन है, जो सुनेंगे वो समझ जाएंगे कि मैं क्या कह रहा हूं
- गाजियाबाद मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के घर पहुंचे सपा सुप्रीमा अखिलेश,भाजपा सरकार पर जमकर बरसे
- शहर की सड़कों से ना सांड हटे ना कूड़ा, धरा रह गया स्मार्ट सिटी का वादा
- गाजियाबाद तो स्मार्ट सिटी हुआ नहीं, लेकिन बीजेपी वाले स्मार्ट हो गए
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh यादव प्रत्याशी पूनम यादव का हौसला बढ़ाने और जनता से अपील कर भारी मतों से जिताने के लिए गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने कहा कि “सरकार से किसी भी समस्या पर सवाल पूछो तो जवाब में सिर्फ तमंचा बोलते हैं। यह बीजेपी का दिवालियापन है। सांड की समस्या पूछो तो तमंचा, सड़क में गड्ढा है तो तमंचा। जिन्हें ध्यान हटाना है। वो ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इनके लिए अंग्रेजी की एक कहावत है- ओल्ड हैबिट्स डाई हार्ड, यानी पुरानी आदतें मुश्किल से मरती हैं। यह कहावत मैंने इसलिए बोली है, क्योंकि जो सुनेंगे वो समझ जाएंगे कि मैं क्या कह रहा हूं।
मीडिया से बातचीत में Akhilesh यादव सूबे की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि चुनाव शहरों का है। बीजेपी को बताना होगा कि उनकी लगातार सरकार है, फिर भी यह शहर बर्बाद क्यों हो रहे हैं? गाजियाबाद की जनता ने कई वर्षों से बीजेपी पर भरोसा किया। उम्मीद थी कि यह रहने लायक शहर बनाएंगे। इसके बावजूद गाजियाबाद वैसा का वैसा है। सॉलिड मैनेजमेंट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, एजुकेशन के लिए कुछ नहीं किया।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गाजियाबाद में भाजपा बुनियादी सुविधाएं ही दुरुस्त नहीं कर सकी है, स्मार्ट सिटी का सपना दिखाकर पूरा नहीं कर सके। उन्होंने गाजियाबाद में बनी साइकिल ट्रैक पर सवाल उठाए जो भाजपा शासन में टूट चुके हैं और झज्जर हो चुके हैं उन्होंने कहा कि गरीब को साइकिल चलाने के लिए सड़कों के साथ-साथ साइकिल ट्रैक बनाए थे जो भाजपा शासन में टूट चुके हैं और सड़कों की हालत आप देख सकते हैं हर जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कहां थी गाजियाबाद से महापौर प्रत्याशी के लिए एक पढ़ी-लिखी ग्रहणी महिला को टिकट दिया गया है, जिसको घर चलाने की भी अच्छी समझ है और वह शहर भी अच्छी तरीके से चलाएगी और निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी और गठबंधन मिलकर गाजियाबाद में महापौर पद पर सपा प्रत्याशी पूनम यादव को जीत दिलाएंगे। अखिलेश यादव कहा कि गाजियाबाद जिले की आज भी नदियां दूषित (खराब) हैं, एसटीपी प्लांट नहीं लगे हैं। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए आपने क्या किया, आपने शिक्षा के लिए क्या किया। आपने यह दावा किया स्कूल में सस्ती पढ़ाई होगी लेकिन कुछ नहीं हुई। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने का वादा किया लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर नहीं हुई हैं। शहर के अंदर जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वह सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। सरकार नाकाम रही है। जनता में नाराजगी है। इस बार जिले की समझदार जनता सपा प्रत्याशी पूनम यादव को महापौर की कुर्सी पर बैठ आएगी तभी शहर का विकास होगा।
समाजवादियों को करना है कड़ा मुकाबला
समाजवादी पार्टी के मुखिया Akhilesh यादव ने कहा कि इस निकाय चुनाव में समाजवादियों को सरकार से, डीएम-एसपी से और बीजेपी के झूठ से, इनके पैसे से और इनके टीवी चैनलों से भी लड़ना है। अब सोचो सपा का इस चुनाव में कितना कड़ा मुकाबला है। अखिलेश यादव ने इस दौरान गाजियाबाद की मेयर प्रत्याशी पूनम यादव को जिताने की अपील की गई। इससे पहले पूर्व अखिलेश ने पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव के भाई रवि यादव के घर शास्त्री नगर पहुंचकर परिवार के साथ शोक संवेदना प्रकट की। पिछले दिनों बीमारी के चलते रवि यादव का आकस्मिक निधन हो गया था।
गठबंधन ठीक है, कार्यकर्ता को नही करेंगे निराश
सपा रालोद गठबंधन के बीच दरार को लेकर जब Akhilesh: यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि गठबंधन ठीक है, मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, हम अपने कार्यकर्ता को निराश नही करेंगे।समाजवादियों की लड़ाई बहुत बड़ी है; सरकार से लड़ना है, भाजपा के नफ़रत के एजेंडे से लड़ना है, शासन-प्रशासन की साँठगाँठ से लड़ना है, भाजपा की काली कमाई व चंदे के अकूत धन से लड़ना है, तथाकथित ईमानदार समाचार चैनलों से लड़ना है। ये मुक़ाबला बहुत बड़ा व कड़ा है। औद्योगिक नगरी ग़ाज़ियाबाद, उप्र में भाजपा शासित नगर निगमों की विफलताओं की राजधानी बन गया है। जाम की समस्या से धीमी गति के यातायात व उससे पैदा हुए ट्रैफ़िक प्रदूषण, अधूरे निर्माण से धूलजन्य बीमारियों व कूड़े के कुप्रबंधन की वजह से दुखी ग़ाज़ियाबाद के लोग इस बार बदलाव करनेवाले हैं।
सपा से महापौर प्रत्याशी पूनम यादव के परिजनों ने अखिलेश यादव के साथ ली सल्फी
गाजियाबाद से सपा की महापौर प्रत्याशी पूनम यादव के परिवार ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सेल्फी खिंचाई।
इस मौके पर यह रहे मौजूद
सपा जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, रालोद जिला अध्यक्ष रेखा तेवतिया ,संतोष, सिकंदर यादव, आदि सपा, रालोद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।