Parkash Singh Badal: पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के अंतिम सफर की तस्वीरें, चार जिलों की पुलिस तैनात, कई रूट डायवर्ट

Parkash-Singh-Badal-1

लम्बी (मेवा सिंह)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का (Parkash Singh Badal) अंतिम संस्कार आज उनके गांव बादल किन्नुवाले बाग में किया जाएगा। चंडीगढ़ से शव लेकर काफिला कल रात करीब 8.30 बजे बादल गांव पहुंचा। रात भर शव घर में रखा रहा। अंतिम संस्कार आज (गुरुवार) दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। घर से एक किलोमीटर दूर उनका किन्नू का बगीचा कटा हुआ था, जहां जमीन को दफनाने के लिए समतल किया गया था। इसके साथ ही कल देर शाम तक उस जमीन पर करीब 50 फुट लंबा और 30 फुट चौड़ा चबूतरा तैयार हो गया।

Parkash-Singh-Badal

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार के मौके पर (Parkash Singh Badal) राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बादल गांव में चार जिलों मुक्तसर, फाजिल्का, फिरोजपुर और फरीदकोट की पुलिस तैनात की गई है। सुबह अन्य जिलों से पुलिस बल तैनात रहेगा। बुधवार को फरीदकोट रेंज के आईजी प्रदीप कुमार यादव ने बादल गांव का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।