- राम-नाम की चर्चा पर झूमी न्यूजीलैंड की साध-संगत
- न्यूजीलैंड की साध-संगत ने धूमधाम से मनाया डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह का भंडारा
ऑकलैंड (रंजीत इन्सां) । डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह की खुशी का इजहार न्यूजीलैंड की साध-संगत द्वारा ब्लाक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन करके किया गया। (Auckland) आॅकलैंड शहर के मनुकाउ में वीरी स्थित कम्युनिटी हॉल में मनाये गए इस भंडारे में न्यूजीलैंड के विभिन शहरों से साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा का शुभारंभ स्थानीय समयानुसार शाम के 6 बजे प्रेमी सेवक द्वारा पवित्र नारा लगा कर किया गया, जिसमें कविराज बहन-भाइयों द्वारा भंडारे के शब्द बोले गए। जिन पर मौजूद साध-संगत झूम उठी।
यह भी पढ़ें:– एन सी सी विंग में प्रवेश हेतु संपन्न हुई शारीरिक दक्षता एवं साक्षात्कार
नामचर्चा के दौरान जिम्मेदार भाइओं द्वारा साध-संगत के जोश व सभी को एकजुट होकर रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। पूज्य पिता जी के पावन वचनों की व्याख्या के बाद साध-संगत को सेवा कार्यों से सबंधित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गयी। इसके बाद साध-संगत द्वारा पूज्य पिता जी के परमानेंट पधारने की अरदास बोलते हुए दस मिनट का सुमिरन किया गया। समाप्ति के पश्चात साध-संगत को प्रेम से लंगर छकाया गया। (Auckland) नामचर्चा में आॅकलैंड की समूह साध-संगत के साथ-साथ हैमिलटन, रोटोरुआ, तौरंगा, टोपो, पामेस्ट्ननार्थ जैसे बड़े शहरों की साध-संगत ने भरी संख्या में अपनी हाजरी लगवाई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।