काऊंटर इंटेलीजेंस को मिली बडी सफलता
सचकहूँ रजनीश रवि/सुधीर अरोड़ा
अबोहर । काऊंटर इंटैलीजेंस सब यूनिट अबोहर को गत देर रात्रि (Abohar CRIME) उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब उनकी टीम ने गोबिंदगढ टी प्वाईंट पर तीन युवकों को नाजायज हथियारों व कारतूस सहित काबू किया। जिनके खिलाफ फाजिल्का के स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के एएसआई जोगिंदर सिंह अपनी टीम सहित गत रात्रि मलोट रोड पर गोबिंदगढ टी प्वाईट के निकट गश्त कर रहे थे तो बस स्टेड के निकट एक बाईक पर सवार तीन युवक संदिग्ध रूप से खड़े थे। जोकि पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और भागने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस ने रोककर नाम पूछा तो उनकी पहचान लविश पुत्र रविन्द्र पाल निवासी कृष्णा नगरी गली नंबर 4, मलोट, जीतेन्द्र उर्फ काला पुत्र मल सिंह निवासी गांव कोठा ठगनी फाजिल्का व कुलविंदर उर्फ किन्दू पुत्र किशन सिंह निवासी गांव बहकखास फाजिल्का के रुप में हुई। इन तीनों युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 315 बोर के 2 देसी कट्टे और 32 बोर का एक पिस्टल, 2 मैगजीन व 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।