Rajasthan: घर बैठे गंगा’ साबित हो रहे महंगाई राहत कैम्प, रजिस्ट्रेशन को लेकर आमजन में भारी उत्साह

Rajasthan

 बिना बाधा के तत्काल रजिस्ट्रेशन करवा रहे लोग

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। आमजन को महंगाई से राहत (Rajasthan) देने के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्प ‘घर बैठे गंगा’ आने जैसे साबित हो रहे हैं। महंगाई राहत कैम्पों में सीमित दस्तावेजों से बिना किसी बाधा के पात्र व्यक्ति तत्काल अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। कैम्पों में पहुंच रहे व्यक्तियों को काउण्टर्स पर योजनाओं की पूरी जानकारी दी जा रही है। साथ ही, अलग-अलग योजनाओं में उनका पात्रतानुसार पंजीकरण कर मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में लोगों ने इन शिविरों में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। इन कैम्पों के कारण महंगाई से मिल रही राहत का लाभ उठाकर लोग राज्य सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं। लाभार्थियों का कहना है कि 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, प्रतिमाह 100 यूनिट घरेलू बिजली, प्रतिमाह 2000 यूनिट कृषि बिजली, निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट सहित अन्य लाभ मिलने से उन्हें सम्बल मिला है।

7 योजनाओं का लाभ लेकर फूली न समाई आशा | Rajasthan

उदयपुर के सराड़ा उपखंड क्षेत्र के परसाद में आयोजित महंगाई राहत कैंप में गांव की आशा को एक साथ 7 योजनाओं का लाभ मिला। आशा कैंप में पहुंची और पंजीयन कराना शुरू किया तो वह एक-एक करते हुए सात योजनाओं में पात्र पाई गई। शिविर प्रभारी व सराड़ा एसडीओ एम. रेशम ने आशा की पात्रता को देखते हुए सातों योजनाओं के लिए उसका हाथों-हाथ पंजीयन कराया और मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। आशा को एक ही दिन में 10 में से 7 योजनाओं का लाभ मिला तो उसने खुशी जाहिर करते हुए राज्य सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार उदयपुर में बोहरवाड़ी क्षेत्र से आई 75 वर्षीय लाभार्थी नफीसा हकीम अली को आॅनलाइन पंजीकरण के बाद आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, 1000 रुपए की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिला।

झोली में ढेर सारी खुशियां लेकर लौटी भावना | Rajasthan

बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा पंचायत समिति के बांसला में लगे कैम्प में पहुंची भावना ने जल संसाधन मंत्री श्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया को अपने कागजात दिखाते हुए योजनाओं से जोड़ने का आग्रह किया। मालवीया ने उन्हें संबंधित काउन्टर पर भेजा और कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए। भावना के दस्तावेजों को देखकर उसे विभिन्न योजनाओं में जोड़ दिया गया। हाथों हाथ यह सब होता देख भावना बेहद खुश हो उठी। भावना के शब्दों में – महंगाई राहत कैंप में मुझे बहुत योजनाओं का लाभ एक छत के नीचे मिला, जिससे वह खुश है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हमारे जीवन को सरल और सुगम बना रही हैं।

लाभ लेने के लिए नहीं काटने पड़े चक्कर | Rajasthan

दौसा के सलेमपुरा में पंजीयन करवाने आई भौंरी देवी को 7 योजनाओं में पंजीयन कर लाभान्वित किया गया। कैंप के दौरान चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीना ने उनका प्रतिमाह 100 यूनिट मुफ्त घरेलू बिजली ,किसानों के लिये प्रतिमाह 2000 यूनिट निशुल्क कृषि बिजली, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 10 लाख रुपये का बीमा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रूपए तक का उपचार, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पंजीयन करवाकर मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। पंजीकरण के बाद खुश नजर आ रही भौंरी देवी ने बताया कि महंगाई राहत कैम्प में योजनाओं का लाभ लेने के लिये विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे।

मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर दिव्यांग गणेश हुआ बेहद खुश

बारां जिले के मांगरोल उपखंड की महलपुर ग्राम पंचायत में आयोजित कैंप में ग्राम रैनगढ़ से आए दिव्यांग गणेश सिंह का एक ही स्थान पर मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन हुआ। गणेश की खुशी का तब ठिकाना नहीं रहा जब जिला कलक्टर श्री नरेन्द्र गुप्ता ने महलपुर जाकर उसे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।