विदेश में भी सुबह की शुरुआत होती है नाम-सुमिरन के साथ : रविंदर इन्सां
ओढां, राजू। ब्लॉक रोड़ी की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव छतरियां में धूमधाम से आयोजित हुई। ये नामचर्चा प्रेमी मान सिंह इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा के रुहानी स्थापना माह एवं अपने बेटे के विदेश जाने की खुशी में अपनी ढाणी में आयोजित करवाई। नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए गर्मी की परवाह किए बगैर ब्लॉक की साध-संगत के अलावा साथ लगते अन्य ब्लॉकों से भी बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित रही।
नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई। तदुपरांत कविराजों ने ‘चलो चल्लिए सच्चे सौदे सत्संग विच्च ‘सिरजणहार जी लगाइयां काहनूं देरियां ‘एत्थे आए शाह मस्ताना जी. ‘साडे ऊपर जो कित्ते उपकार सहित अनेक सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा गुरुयश गाया। इस अवसर पर प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने उपस्थित साध-संगत को पावन स्थापना माह की बधाई दी। वहीं उन्होंने प्रेमी मान सिंह इन्सां के पूरे परिवार को बेटे रविंदर इन्सां के विदेश जाने पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जो कार्य राम-नाम के साथ शुरू होते हैं वे हमेशा सफल होते हैं। इस दौरान रविंदर इन्सां ने विदेश से साध-संगत के बीच नारा लगाते हुए कहा कि उसकी सुबह की शुरुआत नाम-सुमिरन के साथ होती है और पूज्य गुरु जी के पावन आशीर्वाद से ही वह यहां तक पहुंचा है। प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने 29 अप्रैल को आयोजित होने वाले पावन भंडारे में भी बढ़-चढ़कर पहुंचने हेतु साध-संगत से आह्वान किया। वहीं उन्होंने भीषण गर्मी के मद्देनजर पूज्य गुरु जी के वचनानुसार पशु-पक्षियों के लिए चोगे-पानी का प्रबंध करने की भी बात कही। जिस पर समस्त साध-संगत ने हाथ खड़े कर ये प्रण लिया कि वे पूज्य गुरु जी के वचनों पर शत प्रतिशत अमल करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।