झज्जर में जवाहर लाल नेहरू कैनाल में मिला शव
- धामड़ गांव के सरकारी स्कूल में डी-गु्रप की करता था नौकरी
- दबाव बनाने वाले फाईनेसरों में कुछ महिलाएं भी शामिल
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। फाईनेंसरों के मकडजाल में फंसकर एक युवक के खुदकुशी (Suicide) करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रोहतक की गोपाल कॉलोनी निवासी मोहित के रूप में हुई है। मृतक मोहित गाँव घामड़ के सरकारी स्कूल में डी-ग्रुप का कर्मचारी था। वह पिछले चार रोज से वह अपने घर से लापता था। मंगलवार को उसका शव जिले के गाँव पहाड़ीपुर के पास से होकर गुजर रही जेएलएन नहर से बरामद हुआ। सूचना के बाद मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया।
यह भी पढ़ें:– शव को लेकर थाना के बाहर धरना प्रदर्शन, 3 दिन बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम, जानें क्या है मामला
नागरिक अस्पताल में अपने भाई के शव का पोस्टमार्ट कराने आए मृतक के भाई सचिन ने बताया कि उसका भाई 22 अप्रैल से लापता था। जिसकी गुमशुदगी की रपट उन्होंने रोहतक में दर्ज करवाई थी। उसके भाई का शव पहाड़ीपुर के पास नहर से बरामद हुआ। सचिन ने आरोप लगाया कि उसके भाई मोहित पर आस-पड़ोस के कुछ फाईनेंसर दबाव बना रहे थे, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। उसने कहा कि फाइनेंसरों ने उसके भाई के ऊपर 10 से 12 लाख रूपए का कर्ज बना रखा है जबकि मोहित ने मामूली रकम ही उनसे ले रखी थी। इतना हीं नहीं आए दिन उसके भाई को धमकी दी जाती थी।
मृतक मोहित के शरीर पर चोट के निशान भी मिले
जिसकी वजह से वह परेशान था। उसने बताया कि मोहित के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। मृतक (Suicide) के भाई ने आरोप लगाया कि कई फाईनेंसर तो उनके यहां पैसे यह कहकर मांगने आते थे कि तुम्हारी माँ ने पैसे ले रखे हैं, वह तुम्हें देने पड़ेंगे। जबकि वह पैसे ले भी नहीं रखे थे। पुलिस जांच अधिकारी पवन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में कराया गया है। शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।