होमगार्ड जवान के शव का 3 दिन बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम नहीं
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में समेजा कोठी थाना क्षेत्र में बॉर्डर होमगार्ड के जवान के शव आज तीसरे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका। (Sri Ganganagar) मृतक के परिवारजन तथा काफी संख्या में ग्रामीण आज भी समेजा कोठी थाना के बाहर धरना प्रदर्शन करते रहे। प्रदर्शन में जय भीम आर्मी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल हुए। परिवार वालों की मांग है कि तुलसाराम को मरने के लिए मजबूर करने की आरोपी उसकी प्रेमिका कविता और कविता के दूसरे कथित आशिक पुलिस कांस्टेबल रवि समेत सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।
क्या है मामला
पुलिस ने गत शनिवार देर रात से इस मामले में एक युवती समेत तीन व्यक्तियों को डिटेन किया हुआ है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी प्रदर्शित नहीं की है। आज भी पुलिस अधिकारियों की धरनार्थियों के शिष्टमंडल से वातार्एं हुईं लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकला। (Sri Ganganagar) लिहाजा आज भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।
गौरतलब है कि चक 1-एलपीएम निवासी बॉर्डर होमगार्ड के अस्थाई जवान तुलसाराम (34 वर्ष) ने गत शुक्रवार देर शाम को अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी करने से पहले उसने 6 पेज का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने 6 वर्षों से कविता निवासी चक 0-आरडी थाना खाजूवाला जिला बीकानेर से चल रहे प्रेम-प्रसंग और इस में कथित रूप से दूसरे आशिक रवि की एंट्री के बाद उत्पन्न तमाम परिस्थितियों का विवरण विस्तार से लिखा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।