सीएम पंजाब ने तकनीकी विभाग संबंधी एक एप/पोर्टल भी किया लांच
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सीएम भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित म्यूनिसिपल भवन में पीडब्ल्यूडी और टेक्निकल एजुकेशन विभाग के विभिन्न पदों पर नवनियुक्त कुल 409 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए। लोकल बॉडी, पीडब्ल्यूडी, तकनीकी शिक्षा और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन के नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इनमें एसडीओ, क्लर्क और जूनियर ड्राफ्ट्समैन व अन्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:– मानसिक रोगी नाबालिग से दुष्कर्म, निर्माणाधीन मकान के लिए सरिया लेने गई थी माँ
सीएम मान ने नवनियुक्त कर्मियों को पंजाब को रंगला बनाने के परिवार में शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अक्सर नियुक्ति पत्र देने के प्रोग्राम किए जाते हैं। तीन दिन पहले नेशनल खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं। मान
ने कहा कि अब तक कुल 280873 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।
सीएम मान ने लोकल बॉडी विभाग में जिन नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए, उनमें करनवीर सिंह, शरनवीर कौर, प्रभजोत कौर, मनप्रीत सिंह, अनुभव सिंगला, हरविंदर सिंह, किरनदीप कौर, राजनदीप कौर, रवि कुमार व कमलप्रीत कौर शामिल हैं। तकनीकी शिक्षा विभाग में रशविंदर सिंह, लभप्रीत सिंह, मनदीप कुमार, सतबीर सिंह, हरविंदर सिंह, बलप्रीत कौर, धर्मिंद्र सिंह, अमनदीप सिंह, रविंद्र सिंह और अक्षय बजाज को नियुक्ति पत्र दिए गए।
पीडब्ल्यूडी विभाग में यादविंदर सिंह, रूपिंदरजीत बैंस, अलीशा, रूपिंदर सिंह, जयप्रीत कौर, लभप्रीत कौर, सुखवंत सिंह, अमनदीप, सिमरनप्रीत कौर व अभिनव राणा को नियुक्ति पत्र दिए गए। जनरल एडमिनिस्ट्रेशन में गुरप्रीत सिंह सारों, गगनदीप शर्मा, कर्मजीत सिंह, हरदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, राहुलप्रीत सिंह, भारत अग्रवाल, पीयूष गोयल, प्रिंस मित्तल और सूरज कुमार को नियुक्ति पत्र दिए गए।
सीएम भगवंत मान ने तकनीकी विभाग संबंधी एक एप/पोर्टल भी लांच किया। इसकी तकनीकी क्षेत्र में भविष्य तलाश रहे लोग नौकरी तलाश सकेंगे। (Bhagwant Mann) एप में दो प्रकार के लॉगिन मौजूद हैं, नौकरी पाने वाले और नौकरी देने वाले। इस संबंधी एक वह वीडियो क्लिप दिखाई गई, जिसमें नौकरी तलाश कर कामयाबी हासिल किए जाने बारे दिखाया गया।
सीएम मान ने नवनियुक्त कर्मचारियों से कहा कि वह कभी भी अपने स्तर पर ऐसी कोई कमी न छोड़ें, जिससे किसी अन्य व्यक्ति को नुकसान हो जाए। अपने मूड के हिसाब से नहीं, आमजन के मूड के हिसाब से काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि जब कभी दोबारा पूछा जाएगा कि जिस समय पंजाब विकास की सीढ़ी चढ़ रहा था, उस समय किस-किस का योगदान रहा। उस दौरान सभी नवनियुक्त कर्मचारियों की गिनती भी होगी। इस संबंध में उन्होंने क्रिकेट के खेल का उदाहरण देते हुए टीम वर्क के रूप में काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी कानूनी अड़चनें दूर कर नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। जबकि इससे पहले नियुक्ति पत्र मिलने पर भी युवाओं को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।