फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा बैंडी संघ एवं जिला (Fatehabad News) बैंडी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में अपैक्स गु्रप्स आॅफ स्कूल में स्थित के-बैटल रॉयल स्केटिंग मैदान में प्रथम राज्य स्तरीय ऑफ आइस बैंडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फतेहाबाद के इतिहास में पहली बार आयोजित इस तरह की प्रतियोगिता को लेकर खिलाडिय़ों में काफी उत्साह नजर आया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्यातिथि पहुंचे हरियाणा बैंडी संघ के प्रधान भगवान शर्मा, राजकीय विद्यालय भट्टू से देवेन्द्र सिंह तथा रणधीर सिंह बैनीवाल द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें:– हिसार पहुंची महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया और खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंचे शिक्षा विभाग फतेहाबाद से एईओ अनूप सिंह ने विजेता खिलाड़िय़ों को सम्मानित किया। हरियाणा बैंडी संघ के तकनीकी निर्देशक कृष्ण कौशिक ने बताया कि इस आॅफ आइस बैंडी प्रतियोगिता में प्रदेशभर से लगभग 120 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में फतेहाबाद (Fatehabad News) की टीम ने सबसे अधिक स्कोर लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं पानीपत की टीम दूसरे स्थान पर और रोहतक की टीम तीसरे स्थान पर रही।
सर्वाधिक गोल का खिताब कपिस कौशिक, गुरुअमृत व सिमरन को दिया गया। बेस्ट गोलकीपर का खिताब गुरुप्रीत, नूर और शक्षित को मिला। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीम का चयन गोवा में होने वाली 5वी राष्ट्रीय बैंडी प्रतियोगिता के लिए किया गया है। संघ सचिव प्रमोद कौशिक ने कहा कि फतेहाबाद (Fatehabad News) में पहली बार हुई इस तरह की प्रतियोगिता से यहां के खिलाड़िय़ों को भी काफी प्रोत्साहन मिलेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।