अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) स्थानीय धर्म नगरी निवासी एक दिव्यांग मजदूर को कल रात करीब दर्जन भर लोगों ने रुपयों के लेनदेन के चलते कापों से हमला कर (Abohar News) बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें:– चंडीगढ़ पुलिस का कारनामा : दो बच्चों का पिता, दिखाया नाबालिग
उपचाराधीन पवनदीप सिंह उर्फ पम्मा पुत्र मंगल सिंह निवासी धर्मनगरी गली नंबर 7 ने बताया कि वह मंडी में मजदूरी करता है। गत दिवस उनके मोहल्लो का बिट्टू उससे 1200 रुपए ऊधार ले गया था। जिससे उसने अपने रुपए लेने थे गत रात्रि उक्त लोगों ने उसे पंजपीर टिब्बे पर बुलाया जब वह रुपए लेने गया तो उक्त लोगों ने रुपए देने की बजाए उस पर कापों से हमला कर घायल कर दिया। (Abohar News) गनीमत यह रही कि इस हमले में उसकी आंख बच गई। जबकी उसके सिर और हाथ पर काफी चोटें आई है। इसके बाद सूचना मिलने पर उसकी पत्नी प्रीत कौर ने उसे सरकारी अस्पतलाल में दाखिल करवाया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।