- खस्ताहालत छत के नीचे दिन गुजारने को मजबूर था परिवार
- सुनाम की साध-संगत ने 26वां मकान बनाकर परिवार को सौंपा
सच कहूँ/कर्म थिंद
सुनाम ऊधम सिंह वाला। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लाक सुनाम की साध-संगत ने ब्लाक के गांव रामगढ़ जवन्दा के रहने वाले एक जरूरतमंद परिवार को पूरा घर बनाकर दिया है। जानकारी के अनुसार सेवादारों ने बताया कि जरूरतमंद सैसी सिंह का घर बहुत ही दयनीय हालत में था और वे अपना घर बनाने में असमर्थ थे। बारिश के दिनों में घर की छत से पानी टपकता था और परिवार को हर समय अपना घर गिरने का डर बना हुआ था। उक्त पति-पत्नी बहुत मुश्किल से जीवन व्यत्तीत कर रहे थे।
सेवादारों ने बताया कि जैसे ही इस संबंधी क्षेत्र के जिम्मेवारों को पता चला तो उन्होंने विचार कर परिवार को मकान बनाकर देने का बीड़ा उठाया। जिम्मेवारों ने बताया कि मकान बनाने की सेवा में ब्लाक के विभिन्न गांवों के अलावा शहर की साध-संगत ने पूरे उत्साह से भाग लिया व कुछ ही समय में पूरा मकान बनाकर परिवार को सौंप दिया। ब्लाक सुनाम द्वारा अब तक जरूरतमंद परिवारों को 25 मकान बनाकर दिए जा चुके हैं और यह 26वां मकान बनाकर जरूरतमंद परिवार को सौंपा जा रहा है।
इस मौके 85 मैंबर सहदेव इन्सां, 85 मैंबर गगनदीप इन्सां, बलाक प्रेमी सेवक रणजीत इन्सां, गांव प्रेमी सेवक बीरबल इन्सां, स्वर्णा इन्सां, चमकौर इन्सां, बलवीर इन्सां, कालू इन्सां, अमृत इन्सां, हरविन्दर सरपंच, हरजस इन्सां, बलवीर मिस्त्री, बिक्रमजीत सिंह, जगरूप सिंह, मेला सिंह, सीरा सिंह, अमरजीत कौर, वीरपाल कौर, मनजीत कौर, कुलवंत कौर, सुखपाल कौर, कुलदीप कौर, गुरप्रीत कौर, मक्खन कौर, परमजीत कौर, सन्दीप कौर सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।
हमारे लिए मसीहा बनकर पहुंचे डेरा श्रद्धालु: अमरजीत कौर
सैसी सिंह की पत्नी अमरजीत कौर ने कहा कि वह अपने पति के साथ खस्ताहालत छत्त के नीचे रहने का मजबूर थी। हमें हर समय यही डर सताता रहता था कि कोई अनहोनी न हो जाए। माता ने बताया कि वह बहुत ही मुश्किल में जिंदगी जी रहे थे। उन्होंने कहा कि वह मकान की छत्त बदलने में असमर्थ थे। उन्होंने बताया कि उनकी चिंता उस समय खत्म हो गई जब डेरा श्रद्धालुओं ने कुछ ही घंटों में उनको पूरा घर बनाकर सौंप दिया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी द्वारा किए गए इस उपकार का ऋण उतारना असंभव है।
पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर अमल कर रही साध-संगत: जिम्मेवार
जिम्मेवारों ने बताया कि डेरा श्रद्धालु हर समय मानवता भलाई कार्यों के लिए तैयार रहते हैं व डेरा श्रद्धालु कार्यों हमेशा एकजुट हैं। सभी मिलकर समाज सेवी कामों के लिए जरूरत पड़ने पर एकत्रित होकर पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस परिवार का मकान बहुत ही खस्ताहालत था। अब साध-संगत ने नया घर बनाकर परिवार की चिंता खत्म कर दी है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमेशा साध-संगत को मानवता भलाई के कार्य करने की शिक्षा देते हैं व इस शिक्षा पर डेरा श्रद्धालु पूरी दृढ़ता से पहरा दे रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।