बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़े साही
मां-बाप अपने बच्चों की जिन्दगी बचाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं ये आप सभी जानते ही होंगे। (Porcupine) फिर चाहे इंसान हो या जानवर, अगर वो माता-पिता हैं तो अपनी संतान की रक्षा के लिए वो मौत से भी लड़ने को तैयार हो जाते हैं, जिससे उनके बच्चे पर कोई आंच ना आए।
यही वाकया हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिल रहा है। वायरल हो इस वीडियो में एक तेंदुए से साही की जोड़ी भिड़ती नजर आ रही है। यह विडियो देखें जिसमें जंगली जानवरों की भावना और अपने बच्चों के प्रति प्यार दिखाया गया है। वायरल वीडियो साउथ अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क का है और लेटेस्ट साइटिंग्स नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है।
मौत से भिड़ गई साही (Porcupine)
वीडियो में सड़क पर एक पॉक्यूर्पाइन यानी साही का परिवार चलता नजर आ रहा है। अचानक वहां पर एक तेंदुआ आ जाता है, जिसका लक्ष्य साही के दो बच्चे होते हैं जिनका वो शिकार करने की ताक में है। पर उन साहियों की रक्षा उनके माता-पिता कर रहे हैं। दोनों अपने बच्चों और तेंदुओं के बीच खड़े हो जाते हैं। वो अपने कांटों को निकाल लेते हैं और फिर उनके जरिए तेंदुए पर हमला करते हैं। साही के कांटे इतने नुकीले होते हैं कि उन्हें तेंदुआ तो क्या, बड़े से बड़ा शिकारी भी नहीं छू पाता। इस वीडियो में भी तेंदुआ बच्चों तक पहुंच ही नहीं पाता है क्योंकि माता-पिता दीवार बनकर खड़े हो जाते हैं।
वायरल वीडियो पर विभिन्न कॉमेंट्स
वीडियो की बात करें तो इस विडियो को 82 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक ने कहा- माता-पिता होने के फायदे यही होते हैं। वहीं एक ने कहा कि साही में ऐसा टीम वर्क देखकर हैरानी हो रही है। एक ने कहा कि हैरानी तो ये भी है कि बच्चों को भी ये पता है कि हमले के वक्त कहां रहना है। एक ने कहा कि जब परिवार एक साथ जुड़ा रहता है, तब ऐसा ही होता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।