इस तरह का मजाक करना महंगा पड़ गया

Kairana News

कारोबारी से रंगदारी मांगी, बाद में कहा, ‘मजाक किया था’

जींद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में जींद के एक हैंडलूम व्यापारी से दो दिन पहले 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने वाले आरोपी का कहना है, ‘उसने मजाक किया था। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने 21 अप्रैल को पुलिस में शिकायत की थी कि उससे मोबाईल फोन पर तीन दिन के अंदर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है और बैंक खाते का विवरण भी दिया गया है।

पुलिस ने मोबाईल नंबर व बैंक खाते के विवरण के आधार पर छापेमारी की तो आरोपी अंकित ने शिकायतकर्ता को फोन कर कहा कि उसने मजाक किया था। इसके साथ ही आरोपी शिकायतकर्ता का जानकार भी निकला है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी ने फोन पर रंगदारी मांगी है और इस तरह का कोई मजाक नहीं होता है। इसलिए उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज हो चुका है औैर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।