हॉट सिटी में Sunita Dayal बनी भाजपा से महापौर प्रत्याशी

Sunita-Dayal
  •  कानपुर से प्रमिला पांडेय को मेयर का टिकट
  •  मेरठ से हरीकांत अहलूवालिया मेयर प्रत्याशी
  •  अयोध्या से गिरीशपति त्रिपाठी मेयर प्रत्याशी
  •  शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा भाजपा से महापौर प्रत्याशी
  • अलीगढ़ से प्रशांत सिंघल भाजपा के महापौर प्रत्याशी
  • बरेली से उमेश गौतम भाजपा से महापौर प्रत्याशी

गाजियाबाद (सच कहूं /रविंद्र सिंह)। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में (Sunita Dayal) नगर निगम में महापौर पद के प्रत्याशियों के नाम को लेकर भाजपा में जिस तरह से लंबी खींचतान चल रही थी, उस पर रविवार देर शाम आखिर विराम लग गया। भाजपा में खींचतान के कारण पार्टी के रणनीतिकार काफी परेशान थे। वहीं, प्रदेश नेतृत्व ने जातिगत आधार पर वैश्य, पंजाबी और ब्राह्मण वर्ग को ही टिकट देने के लिए तीन नाम केंद्रीय नेतृत्व को दे दिए। जिस पर रविवार को फाइनल मुहर लग गई। चुनाव में भाजपा के लिए बेहतर माहौल को देखते हुए टिकट के लिए लाइन काफी लंबी थी। बाहरी तो दूर पार्टी के अंदर के नेता भी कोई अपनी पत्नी तो कोई अपनी बहन के लिए टिकट मांग रहा था। पूर्व में मेयर और पार्षद सीट के बटवारे को लेकर गुप्त बैठक भी हुई। जिसका भंडाफोड़ होने पर भाजपा संगठन ने बैठक में भाग लेने वाले विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं को फटकार तक लगा दी थी।

टिकट फाइनल करने के लिए पार्टी स्तर पर कोर कमिटी बनाई गई, (Sunita Dayal) उसने 25 से अधिक महिला दावेदारों के इंटरव्यू लिए और उनसे प्राथमिकताएं तक पूछीं। इससे लग रहा था कि इस बार पार्टी के लिए बेहतर प्रत्याशी घोषित करना आसान हो जाएगा, लेकिन कोर कमिटी की मीटिंग के बाद ही टिकट मांगने वालों में स्थानीय नेताओं के अलावा प्रदेश और केंद्रीय नेताओं तक की सिफारिशों ने रणनीतिकारों की सारी योजना पर पानी फेर दिया। हालात यह थे कि टिकट चाहने वाले अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में ही 3 दिन तक डेरा डालकर पार्टी नेताओं पर अपना दबाव बनाते रहे।

भाजपा नेताओं की पत्नी का भी एकाएक विरोध होना शुरु हो गया था। भाजपा (Sunita Dayal) महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने दिल्ली से लेकर लखनऊ तक भाजपा नेताओं की पत्नी को टिकट देने का विरोध किया। हालांकि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के मेयर प्रत्याशी की घोषणा के साथ चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। कई बड़े नामों को दरकिनार करते हुए आखिर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने गाजियाबाद महापौर प्रत्याशी के लिए सुनीता दयाल के नाम की घोषणा कर दी गई। और सुनीता दयाल को गाजियाबाद नगर निगम महापौर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।