Amritpal Singh Arrested: डिब्रूगढ़ जेल पहुंचे अमृतपाल सिंह, सामने आई पहली तस्वीर

Amritpal Singh Arrested

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस आज यानी (Amritpal Singh Arrested) रविवार को असम की डिब्रूगढ़ जेल ले गई। वहीं अमृतपाल सिंह के 9 साथियों को पहले ही पंजाब पुलिस एनएसए के तहत गिरफ्तार कर असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज चुकी है। अब अमृतपाल सिंह के आने की खबर को देखते हुए डिब्रूगढ़ जेल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही असम पुलिस के एलीट ब्लैक कैट कमांडो, सीआरपीएफ (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) और जेल के सुरक्षाकर्मियों को जेल के आसपास तैनात किया गया है।

अमृतपाल के ये साथी भी डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं | Amritpal Singh Arrested

दरअसल अमृतपाल सिंह को आज पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर असम के डिब्रूगढ़ ले आई, लेकिन इससे पहले अमृतपाल के 9 साथी पप्पलप्रीत सिंह, दलजीत कलसी, बनस्ट सिंह, गुरमीत सिंह भूखनवाला, भगवंत सिंह, हरजीत सिंह, कुलवंत सिंह धालीवाल शामिल थे। गुरिंदरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और वरिंदर सिंह को ठरअ के तहत डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया। सुरक्षा के लिहाज से पंजाब पुलिस इन्हें गिरफ्तारी के बाद यहां लाई थी।

गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल ने कहा अदालतों में मामलों का सामना करेंगे

‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख और अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का रविवार को गिरफ्तारी से पहले लोगों को संबोधित करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें उसने कहा है कि दर्ज ‘झूठे’ मामलों का अदालतों में सामना करेगा। वायरल वीडियो में अमृतपाल सिंह को उसके खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस पर निर्दोष नौजवानों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाते सुना जा सकता है।

यह भी पढ़ें:– अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर बीजेपी मंत्री का बड़ा बयान

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।