उकलाना। (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के पावन दिशा-निर्देशानुसार 156 मानवता भलाई के (Blood Donation) कार्य साध-संगत द्वारा बढ़-चढ़कर किए जा रहे हैं। गरीबों को मकान बनाकर देना, रक्तदान करना, गुर्दे दान करना, घायल को हस्पताल पहुंचाना, जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवाना, जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करना आदि कार्य साध-संगत द्वारा विभिन्न ब्लॉकों में बढ़-चढ़कर किए जा रहे हैं डेरा सच्चा सौदा के पावन स्थापना महा के उपलक्ष्य में बरवाला के सेवादार 15 मेंबर धोला इंसा ने रक्तदान किया।
यह भी पढ़ें:– गुरु जी की डैप्थ मुहिम के प्रति राजस्थान के इस विधायक ने ये क्या कह दिया
जानकारी देते हुए धोला इंसा ने बताया कि उन्होंने 41 वीं बार (Blood Donation) शाह सतनाम जी हॉस्पिटल सरसा में रक्तदान किया। उन्होंने रक्तदान पावन स्थापना माह के उपलक्ष्य में किया है। जानकारी देते हुए धोला इंसा ने बताया की वह समय – समय पर जहां भी रक्त की जरूरत पड़ती है रक्तदान करते रहते हैं। यह सब पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा से ही सम्भव हो पाया है। जहां ये रक्त किसी बीमार के इलाज में मददगार सिद्ध होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।