फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद में उप पुलिस अधीक्षक अजायब सिंह सहित 21 नए कोरोना संक्रमित मामले आए हैं। डीएसपी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। इससे पहले फतेहाबाद की एसपी, डीएमसी, सीएमओ, डिप्टी सीएमओ, मनोरोग विशेषज्ञ भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है।अब जिला में कोरोना के 29 मामले सक्रिय हैं। आज 8 लोग ठीक भी हुए हैं। जिला महामारी अधिकारी, फतेहाबाद डॉ. विष्णु मित्तल ने बताया कि शनिवार को फतेहाबाद से दस , टोहाना से पांच, रतिया, बडोपल, भूना, जाखल से एक-एक और भट्टूकलां से दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब तक जिला में कोरोना के 20 हजार 314 मामले आए हैं, जिनमें से 504 लोगों की मौत हुई है, जबकि 19 हजार 781 लोग कोरोना से पार पा चुके हैं। जिले में पॉजिटिविटी रेट 4.7 है जबकि रिकवरी रेट 97.43 बनी हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।