पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी

Narendra Modi
Narendra Modi: लोकसभा चुनाव के बीच महात्मा गांधी को लेकर पीएम मोदी का बड़ा दावा!

पुलिस ने मोदी को जान से मारने की धमकी भरे पत्र की जांच शुरू की

तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। केरल पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल से राज्य के दो दिवसीय दौरे के दौरान उनके खिलाफ आत्मघाती बम हमले की धमकी वाले पत्र की शनिवार को जांच शुरू कर दी। प्रधानमंत्री केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने सहित कई विकास कार्यक्रमों की शुरूआत की घोषणा करने के लिए 24 अप्रैल को यहां आएंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष के सुरेंद्रन को उनके कार्यालय के पते पर मिले गुमनाम पत्र को कुछ दिन पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को सौंपा गया था। मलयालम में पत्र को कोच्चि में रहने वाले एनके जॉन के रूप में पहचाने गए व्यक्ति द्वारा लिखा गया था। हालांकि, उसने पुलिस को बताया कि हो सकता है कि यह पत्र उसके नाम से इलाके में रहने वाले किसी अन्य व्यक्ति ने भेजा हो। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस बीच श्री मोदी की केरल यात्रा के सिलसिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और लगभग 2,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।