बठिंडा। (सच कहूँ/सुखनाम) यूथ वीरांगनाएं (रजि.) इकाई बठिंडा (Bhatinda News) द्वारा शनिवार को विश्व धरती दिवस मौके कार्यक्रम करवाकर पर्यावरण को बचाने का बड़ा संदेश दिया। इस मौके करवाए कार्यक्रम दौरान देसराज मैमोरियल प्राईमरी स्कूल पूजा वाला मौहल्ला में बने स्मार्ट आंगनवाड़ी सैंटर में स्कूल अध्यापिका हरबीर कौर के सहयोग से धरती को बचाने व पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधे लगाए गए। यूथ वीरांगनाओं को संबोधित करते हरबीर कौर ने कहा कि यूथ वीरांगनाओं द्वारा किए जा रहे समाज भलाई के कार्य प्रशंसनीय हैं।
आज जो विशव धरती दिवस मौके संस्था द्वारा पौधे लगाए गए हैं। इससे पर्यावरण शुद्ध होगा। उन्होंने कहा कि धरती की संभाल करना हमारा मुख्य फर्ज है क्योंकि जिस हिसाब से दिन प्रतिदिन वृक्षों की कटाई तेज हो रही है, उससे अनेक तरह की आपदाएं आएंगी, जो भविष्य के लिए नुक्सानदेह है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए पर्यावरण की संभाल करनी होगी व अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। यूथ वॉलंटियर अंकिता ने कहा कि कि पैदा हो रहे प्रदूषण से बढ़ रही बीमारियों, दूषित हो रहा पानी मानवीय स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो रहे हैं।
इन समस्याओं से छुटकारा (Bhatinda News) हमें पौधे लगाकर ही मिलेगा व इससे हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि धरती दिवस पर हमें प्रण लेना चाहिए कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे। इस मौके यूथ वीरांगनाएं सपना, सुनीता, अनू, सुनीता, किरना सहित अन्य मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।