डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने पशु-पक्षियों के लिए चोगा पानी मुहिम को दिया बढ़ावा
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा द्वारा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों (Welfare Work) के तहत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने शहर के विभिन्न चौकों, दुकानों पर जाकर पक्षियों के पानी के लिए सकोरे बांटे। सेवादारों ने लोगों से अपील की कि गर्मी को मौसम को देखते हुए पक्षियों के लिए अपनी छतों व आसपास पानी के सकोरे जरुर रखे। इसी कड़ी के तहत सेवादारों ने शहर में करीब एक हजार सकोरे बांटे।
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेवारों ने बताया कि साध संगत ने पूज्य गुरू जी के पक्षियोद्धार के पावन वचनों का पालन करते हुए गर्मियों में पक्षियों को पानी पिलाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर आमजन को सकोरे वितरित किए गए। जोन नम्बर 1 के प्रेमी सेवक ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के साथ-साथ जीव रक्षा लिए भी काम कर रहा है। इसी कड़ी में बढ़ती गर्मी के दिनों में पक्षियों में दाना पानी की व्यवस्था करने के उद्देश्य से डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों व साध-संगत ने आमजन को लगभग एक हजार सकोरे वितरित किए।
इसी अभियान के तहत आज साध-संगत द्वारा विभिन्न स्थानों, पेड़-पौधों व पार्कों में 500 सकोरे लगाए भी जाएंगे, ताकि गर्मी में उड़ान भरने वाले पक्षी इस सकोरों ने पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सके। उन्होंने साध-संगत से आह्वान किया कि पक्षियोद्धार की सेवा में बढ़चढ़ कर भाग लें।
इस मौके पर जोन नम्बर 2 के (Welfare Work) प्रेमी सेवककपिल ग्रोवर, भजन लाल, रत्नलाल मुटरेजा, सतबीर नरुला, लक्ष्मणदास अरोड़ा, मोनू ग्रोवर, रोहित सचदेवा, धर्मपाल सचदेवा, शुभम चावला, रिंकू नारंग, गौरव भठेजा, नीशू मुटरेजा, आईटी विंग के सेवादार हर्ष इन्सां, विनय इन्सां, बिल्ला फुटेला सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मौजूद रहे। साध-संगत द्वारा किए जा रहे कार्यों की आज पूरे क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।