खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। सापंला मार्ग पर स्थित प्रताप स्कूल (Kharkhoda News) में पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण व कविता पाठ के द्वारा पृथ्वी के प्रति अपनी सोच और जिम्मेदारी का परिचय दिया, व एनसीसी कैडेट्स द्वारा शहर के मुख्य मार्गो पर रैली निकालकर अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाना और पृथ्वी बचाओ संबंधी नारे लगाते हुए पृथ्वी की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली को पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन राजवीर दहिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया ने बुके भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया इस अवसर पर राजवीर दहिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध और सुंदर बनाने में सहयोग करना चाहिए। ताकि दूषित हो रहे वातावरण को स्वच्छ बनाने मे हमें अपना योगदान देना चाहिए। द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया ने कहा कि पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने का आग्रह किया।
पृथ्वी की तुलना मां से करते हुए कहा कि पृथ्वी एक मां की भांति सभी को हर वह सुविधा प्रदान कर रही है जो जीवन के लिए बहुत उपयोगी है,परंतु पृथ्वी वासी नादानी नासमझी व लालच में आकर उसका दुरुपयोग करके इसका संतुलन खराब कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हमें इस विषय में गंभीरता से सोचना होगा और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर इसके दुरुपयोग को रोकना होगा। एकेडेमी डायरेक्टर सुबोध दहिया ने पृथ्वी के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि हमने पृथ्वी को क्यों और किसके लिए बचाना है इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पृथ्वी का संतुलन इंसानों ने बिगाड़ा है पृथ्वी को बचाना भी इंसानों से है और पृथ्वी को बचाना भी इंसानों ने पशु आदि काल से ही पृथ्वी के हितकारी और आज्ञाकारी रहे हैं।
मनुष्य ही ऐसा प्राणी है (Kharkhoda News) जो अपने लालच के कारण खुद की जननी पृथ्वी मां कोई अवस्था में ले आया है। इसका अस्तित्व खतरे में आ गया है इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को साफ-सफाई ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने, बिजली बचाने और पानी के बचाव पर विस्तृत जानकारी दी ।इस मौके पर स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने पृथ्वी बचाओ संबंधित नारे लगाते हुए विद्यालय से शहर के मुख्य मार्गों पर रैली निकालते हुए लोगों को पृथ्वी की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा साइंस ओलंपियाड के विजेता विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया व इस अवसर पौधारोपण किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।